*ग्राम लोफंदी के हथ भट्टी के जहरीले शराब से हुई 9 ग्रामीणों के मौत का मामला। बिलासपुर के एक्साइज कमिश्नर नवनीत तिवारी पर होगी बड़ी कार्रवाई। अधिक नशे के लिए महुआ में यूरिया और ऑक्सीटोसिन केमिकल मिलाया जाता है। लोफंदी गांव के बूटी पटेल का घर है अवैध शराब का डंपिंग यार्ड : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (10 फरवरी 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] इधर निकाय चुनाव की दौड़ धूप, पूरे प्रशासनिक अमले की व्यस्तता। परंतु शहर से लगे थाना कोनी के अंतर्गत ग्राम लोफंदी से एक ऐसा समाचार आया जिससे पूरे बिलासपुर जिले के प्रशासनिक व्यवस्था स्तब्ध रह गई। कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार, एसडीएम पीयूष तिवारी के साथ एक मेडिकल टीम आवश्यक जीवन रक्षक मेडिसिन के साथ शहर से लगे ग्राम लोफंदी पहुंच गए। गांव पहुंचकर हायर एडमिनिस्ट्रेटिव टीम ने देखा कि पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मामला जहरीली शराब और उसके पीने से हो रही लगातार मौत का सिलसिला था। एक बार तो प्रशासन को लगा कि कहीं ऐसा तो नहीं है? की चुनाव के मौकों पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा बांटी गई शराब तो जहरीले नहीं है? परंतु प्रशासन को जब यह जानकारी मिली कि इन मौतों से बंट रहीं चुनावी दारू का कोई कनेक्शन नहीं है तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी राजनेश सिंह दिनांक 9 फरवरी को ग्राम लोफंदी पहुंचे। इसके चार दिन पहले ही जहरीली शराब कांड हो चुका था जिस गांव वालों ने ही दबा कर रखा था। हथभट्टी से बनी जहरीली शराब के सेवन से गांव के ही रामू सुनहेले, शत्रुघ्न देवांगन, बलदेव पटेल, कोमल प्रसाद लहरे, कन्हैया पटेल, कन्नू देवांगन, देव कुमार पटेल एवं बुधराम पटेल की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई थी। और इसी तरह जहरीली शराब के सेवन से पवन कश्यप की भी मौत हो गई। यदि समय पर प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल टीम को लेकर गांव नहीं पहुंचती तो मौत का आंकड़ा बढ़ सकता था। आज हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ग्राम लोफंदी जाकर जहरीली शराब एवं उनसे हुई।मौतों के विषय में जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि शहर से लगे यह गांव जो की बेलतरा विधानसभा में आता है बिलासपुर शहर के कुछ धन कुबेर के अय्याश एवं बिगड़े नवाब जादे उनके पिता द्वारा कमाई गई अवैध कमाई पर बने फार्म हाउस में अय्याशी करने जाते हैं शहर के अय्याश यह नवाब जादे गांव के भोले भाले ग्रामीणों को शराब पिलाते हैं और अवैध शराब बना कर पीने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। और उसी का परिणाम यह है कि आज जहरीली शराब पीने से 9 ग्रामीण काल कवलित हो गए। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने ग्राम लोफंदी के उसे घर का पता लगा लिया है जहां पर काफी समय से देशी शराब, हाथ भट्टी महुआ शराब डंपिंग कर स्टॉक किया जाता है। और इससे ग्रामीणों को देर रात तक शराब दी जाती है। ग्राम लोफंदी में यह मकान समारू पटेल नामक व्यक्ति का है। उसका बेटा बूटी पटेल इसी घर से अवैध शराब का काम करता है। घटना के बाद से वह फरार है। बिलासपुर आबकारी विभाग के कुछ स्टाफ को ग्राम लोफंदी में बूटी पटेल के इस मकान में चहल कदमी करते देखा गया है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास यह यह जानकारी है कि इस हथभट्टी से बने शराब को अधिक नशीला बनाने के लिए इसमें यूरिया मिलाया गया था। और यूरिया का असर तब तक नहीं जाता जब तक प्रभावित मरीजों को डायलिसिस पर नहीं रखा जाता है। जिला प्रशासन घटना की जानकारी और अब तक के किए गए राहत कार्यों का लेखा-जोखा रायपुर पहुंचा दिया है। परंतु इतना अवश्य है कि चुनाव के बाद बिलासपुर आबकारी विभाग के कमिश्नर नवनीत तिवारी एवं कुछ अधिकारियों पर भी बड़ी कार्रवाई होगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)