*शहर से लगे ग्राम लोफंदी में सस्पेक्टेड फूड प्वाइजनिंग से सात व्यक्तियों की हुई मौत। लोफंदी के श्रवण देवांगन के घर वैवाहिक कार्यक्रम था आयोजित। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं मृतकों का विसरा प्रिजर्व्ड कर जांच हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा गया : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (08 फरवरी 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर से लगे थाना कोनी के अंतर्गत स्थित ग्राम लोफंदी में घटित एक घटना में सात व्यक्तियों की मृत्यु की जानकारी आ रही है। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन सक्रियता के साथ वास्तविक स्थिति की जांच के लिए प्रशासन एवं पुलिस की टीम भेज दी थी। टीम में पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, एस डी एम एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला शामिल था। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि इसी ग्राम में रहने वाले श्रवण देवांगन के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन 3 फरवरी से 6 फरवरी के मध्य आयोजित की गई थी। जिसमें ग्राम के ग्रामीणों का सामूहिक भोज रखा गया था। ग्रामीण से पूछताछ में यह भी पता चला कि पिछले चार या पांच दिन में कुछ ग्रामीणों की भी मौत हुई है। कुछ व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा 6 जनवरी को नदी से मछली पकड़ कर लाए थे और नदी के किनारे ही मछली पकाकर इसका सेवन किया। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला जब ग्रामीणों के तबीयत खराब होने का सिंप्टोम्स पूछा गया तो सभी का एक तरह का ही सिम्टम्स सामने आए। प्रभावित सभी ग्रामीणों के पेटदर्द, उल्टी, चक्कर आना एवं शारीरिक सुस्ती होना बताया गया। हमने अपने एक्सपर्ट से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि मछली को जब तालाब या नदी से खाने के लिए निकला जाता है तो उसे अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। मछली के ऊपर जो लेयर रहता है यदि वह पेट में चला जाए तो फूड प्वाइजनिंग होने में समय नहीं लगता। और ऐसी ही स्थिति में ग्रामीणों की भी हुई। ग्रामीणों द्वारा यह जानकारी भी दी गई की ग्रामीणों में से एक की मृत्यु सर्प दंश से हुई। प्रशासनिक जांच में यह पाया गया कि 5 फरवरी 2025 को देव प्रसाद पटेल एवं शत्रुघ्न देवांगन की मृत्यु हुईथी। मृतक देव प्रसाद पटेल की मृत्यु में थाना कोनी द्वारा मर्ग क्रमांक 07/2025 के तहत मर्ग कायम किया गया। 07 एवं 8 फरवरी को पांच व्यक्तियों की मृत्यु हुई जिनके नाम रामू राम सुनहले, कोमल लहरे, कन्हैया पटेल, बलदेव पटेल एवं कुन्नू देवांगन है। बलदेव पटेल की मृत्यु नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल श्री राम केयर में हुई। चिकित्सकों ने मृत्यु ने मृत्यु की रिपोर्ट में कार्डियो एवं रेस्पिरेटरी अरेस्ट लिखा। प्रशासनिक जांच में यह भी बात सामने आई हैं कि 8 फरवरी तक ग्राम लोफंदी में एक मृतक को छोड़कर बाकी सब का अंतिम संस्कार ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया था। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर मृत्यु का असली कारण जानने के लिए विसरा को प्रिजर्व्ड कर लिया गया है। इसे जांच हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है और वहीं से ही इन ग्रामीणों के मौत का असली कारण पता चलेगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)