*कलेक्टर अवनीश शरण ने अवैध शराब निर्माण एवं सप्लायर कोचिंयो पर शार्प नजर रखने के साथ ही कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। श्री शरण ने कहा की राजस्व विभाग का कामकाज संतोष प्रद नहीं: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (01मार्च 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की है। श्री शरण ने कहा कि अवैध शराब का निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने हेतु कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदारों को पुलिस के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए केक काटने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामलों के निराकरण की गति में अपेक्षित सुधार आया है। यह गति आगेभी रहनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही राजस्व पखवाड़े का आयोजन कर राजस्व मामलों का निराकरण किया जाए। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण दोनों इलाकों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए हैं। किसान पंजीयन का काम प्राथमिकता से करते हुए अगले 10 दिनों में पूरा काम करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा अ विवादित एवं विवादित किस्म के नामांतरण एवं बटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, भू भाटक, त्रुटि सुधार एवं अभिलेख दुरुस्ती, राजस्व न्यायालय की प्रगति रिपोर्ट, भू नक्शा, नजूल, स्वामित्व योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधी मामलों में पक्षकारों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बैठक में ए डी एम शिवकुमार बनर्जी, आर ए कुरुवंशी, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)