Recent Posts

,*पूरा बिलासपुर शहर हाई अलर्ट पर। आईबी के अधिकारी की सतर्क निगाहें खोज रही है संदेहियों को। होटलों की जांच शुरू। रुकने वाले विदेशियों विशेष कर बांग्लादेशियों पर पर है नजर: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (21 मार्च 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर प्रवास को लेकर प्रदेश के डीजीपी से लेकर पूरा पुलिस महकमा एवं प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ( एस पी जी ) की गाइडलाइन आ चुकीहै। जिस कार्य रूप में परिणत करने की जिम्मेदारी इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आई बी) को सौंपी गई है। बिलासपुर के आरके नगर स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्यालय में फील्ड इंटेलिजेंस ऑफीसरो की संख्या कम है। इस कारण पूरे राज्य के इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को बिलासपुर बुला लिया गया है। जिन्हें एसईसीएल सहित कई अन्य गेस्ट हाउस में रुकवाया गया है। एसपीजी के लिए गेस्ट हाउस एवं कई होटलों के कमरे पहले से ही आरक्षित कर दिए गए हैं। 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है। श्री मोदी को सुनने एवं देखने जितने लाख लोग आएंगे वह तो अलग बात है परंतु 2 लाख हितग्राहियों के आने की भी संभावना है। एक अनुमान के अनुसार 25 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन कार्यक्रम में आएंगे। इस कारण सभा स्थल से निकट ही आठ बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। कुछ ही दिनों में पीएम की बुलेट प्रूफ वाहन बिलासपुर पहुंच जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक ( बिलासपुर रेंज) डॉ संजीव शुक्ला ने सभा स्थल का दौरा कर सभा स्थल की सुरक्षा, बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 27 मार्च को एसपीजी सभा स्थल को अपने कब्जे में ले लेगी। और उसके पश्चात हाई प्रोफाइल व्यक्तियों एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा जो की एसपीजी में नॉमिनेटेड है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *