बिलासपुर (02 जनवरी 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर से लगे मोपका की सरकारी जमीन विशेषकर पटवारी हल्का नंबर 19/29 एवं खसरा नंबर 992 एवं 993 कैंसर की बीमारी की तरह प्रशासन के साथ ही आम आदमी को भी अत्यधिक परेशान कर रखा है। मोपका की इस सरकारी जमीन को जमीन दलाल विभिन्न खरीददारों को कई बार बेच चुके हैं। और इन जमीनों के फर्जी दस्तावेज तहसील के तत्कालीन तहसीलदार जो की बिलासपुर छोड़कर बस्तर में है। नायब तहसीलदार, कई भ्रष्ट पटवारीयो के माध्यम से फर्जी दस्तावेज बनाकर इस सरकारी जमीन को बेचकर करोड़पति बन गए हैं। परंतु भारतीय जनता पार्टी के शासन आते ही यह बदनाम शुदा जमीन दलाल एवं बिल्डर अंडरग्राउंड होने लगे हैं। मोपका की सरकारी जमीनों पर शहर के कई तुर्रम खान बिशालकाए मकान एवं रिसोर्ट बनाकर बैठ गए है। इसमें से एक रवी रिजॉर्ट है जो की मोपका के सरकारी जमीन पर बना है। पूर्व के कई कलेक्टर, एस डी एम , डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, इस रवी रिजॉर्टमें जाकर कई पार्टी अटेंड किए है। परंतु इसके विषय में किसी भी तरह की जानकारी एकत्र करने का प्रयास नहीं किए है। पूर्व में भी वर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर तत्कालीन तहसीलदार अतुल वैष्णव एवं नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंचे थे और पूरेअवैध निर्माण को धूल धूसरित किए थे। परंतु इसके बावजूद पुनः कुख्यात भू माफियाओं द्वारा इस पर कब्जा करते गए। परंतु दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह एवं 2025 के पहले सप्ताह में शहर के प्रख्यातअधिवक्ता एवं जेम्स बॉन्ड की तरह सूक्ष्म जांच कर नतीजे तक पहुंचने वाले प्रकाश सिंह की मेहनत काम आई। और उन्होंने अपनी पूरी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट जो की मोपका की जमीन से संबंधित है। बनाकर कलेक्टर अवनीश शरण को सौंपी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टरअवनीश शरण ने एसडीएम पीयूष तिवारी के नेतृत्व मेंजांच टीम का गठन किया। जिसमें डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी शामिल है। इस जांच टीम में कल 17सदस्य हैं। जिसमें मोपका के खसरा नंबर 993 एवं992 कीजांच कर रि पोर्ट सौंपने को कहा गया है। इनके जांच में भव्य रवी रिजॉर्ट भीहै जो की सरकारी जमीन 993/1/ज परबना है। इसमें शहर के कई प्रतिष्ठित परिवार जिसमें केडिया परिवार, अजवानी परिवार, जोवनपुत्र परिवार, के सदस्यों पर आरोप है की ये मोपका के सरकारी जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे कई बार बेचा और। खरीदा। मामला काफीगंभीर है। और शासन के साथ ठगी एवं धोखा धरी का है। इनअवैध निर्माण पर तो बुलडोजर चलेगा ही साथ ही गिरफ्तारी भी होगी। अधिवक्ता प्रकाश सिंह क्या कहना है कि यह शहर के प्रतिष्ठित फ्राड अवैध कब्जे कर उन पर बड़ा एवं भव्य बिल्डिंग बनाकर शहर। को एयर टाइट कर रहे हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)