*डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि नए वक्फ बोर्ड कानून के जरिए मुस्लिम समाज का हितों का संरक्षण और आदिवासियों एवं सरकारी जमीनों और सर्व समाज की जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। श्री साव ने कट्टरपंथियों के गलत इरादों से सतर्क रहने के लिए कहा : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (07 अप्रैल 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संवैधानिक दृष्टि से भाजपा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधर चाहती है ताकि इन संपत्तियों का दुरुपयोग ना हो सके। और उनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। संसद के दोनों सदनों में लंबी चर्चा के बाद पारित वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के संबंध में श्री साव ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी और जिम्मेदारी के लिहाज से इस वक्फ संशोधन बिल से वक्फ बोर्ड के कार्यों से अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी आएगी जिससे ये बोर्ड वक्फ की संपत्तियों के उचित उपयोग में सक्षम होंगे। भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक सांस्कृतिक उद्देश्य की चर्चा कर कहा कि भाजपा चाहती है कि वक्फ की संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज के फायदे जैसे की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लिए होनी चाहिए। इस दौरान श्री साव ने पुराने और नए बिल में अंतर पर भी विस्तार से चर्चा की। इसमें बोर्ड परिषद की सदस्यता, संपत्ति पर दावा के तहत सेक्शन 40, सरकारी संपत्ति का दर्जा, अपील का अधिकार, प्रबंधन एवं निगरानी, विशेष समुदायों के लिए अलग प्रावधान, वक्फ बोर्ड के सदस्य, तीन सांसदों की एंट्री होगी। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, गुलशन ऋषि जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क)