तखतपुर अज्ञात डेड बॉडी का मामला। हमारी टीम ने पता लगाया की कब्रिस्तान में मानव का नहीं बल्कि कुत्तों को दफनाया गया। टी आई मोहन भारद्वाज का ढील ढाल रवैया : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
1 min readबिलासपुर (17 दिसंबर 2021)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] विगत दो दिनों से तखतपुर क्रिश्चियन समाज के लोग इस बात को लेकर परेशान थे की उनके कब्रिस्तान में अचानक दो डेड बॉडी कहां से आ गई? जिसके विषय में समाज को कुछ अता पता नहीं है। डेड बॉडी की जानकारी तखतपुर के वार्ड क्रमांक 5 मिशन कंपाउंड निवासी डॉ राबिन मसीह के मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने मसीही कब्रिस्तान गए और समाज के व्यक्तियों की नजर वहां दो कब्र पर पड़ी परंतु समाज के व्यक्तियों को अच्छी तरह पता था की 1 महीने के अंदर समाज के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। मामला संदेहास्पद था इस कारण समाज के लोग तखतपुर टी आई मोहन भारद्वाज के पास गए तो उन्होंने एसडीएम का आदेश और अन्य बातें कहकर बात को टरका दिया। आज हमने टीआई तखतपुर मोहन भारद्वाज से बात की तो उन्होंने हमें भी कानूनी प्रकरण बता कर उलझा दिया। हमने टी आई श्री भारद्वाज को प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन करने की बात कही। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम तखतपुर गई और ताबूत बनाने वाले विषय में पता लगा कर उनके घर पहुंची जोकि क्रिश्चियन समाज के लिए ताबूत बनाते हैं। उन्होंने बताया की कब्रिस्तान में किसी आदमी का नहीं बल्कि दो कुत्तों का शव है और यह दोनों पालतू कुत्ते तखतपुर निवासी एवं कोरवा में कार्यरत मार्शल नामक व्यक्ति की है जिनके दो कुत्तों की मृत्यु अचानक हो गई और रातों-रात वह ताबूत बनाकर क्रिश्चियन कब्रिस्तान में गड़ा दिए। मानव ग्रेव्यार्ड में पशु को दफनाना कहां तक सही है यह तो प्रशासन ही जाने।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)