बिलासपुर (18 दिसंबर 2021) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] आज पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ पुलिस क्रिमिनल ट्रेकिंग के मामले में पूरे देश में अव्वल है क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एक डिजिटल प्लेटफार्म है। इस ट्रैकिंग नेटवर्क की कार्यप्रणाली विश्व की सबसे स्मार्ट एवं तेजतर्रार पुलिस सेवा इंटरपोल के समकक्ष है। छत्तीसगढ़ पुलिस अपने सीमित साधन के बावजूद डिजिटल प्लेटफॉर्म में बहुत ही अच्छी एवं प्रभावशाली भूमिका निभाई है। बड़े-बड़े सफेदपोश अपराधी बिलासपुर के कई व्यापारियों के करोड़ो रुपए चट कर गए थे। जिसमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट की एजेंसी देने, जोमैटो स्विग्गी एवं कैडबरीज कंपनी की एजेंसी देने के नाम से करोड़ों की ठगी की गई है। शहर के बच्चों को एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन देने करोड़ों की ठगी का भी मामला बिलासपुर में घटित हो चुका है। हिंदुस्तान के किसी भी कोने बैठकर करोड़ों की ठगी करने वाले इन ठग बाजो कि क्रिमिनल ट्रैकिंग छत्तीसगढ़ पुलिस के काबिल स्टाफ सी सी टी एन एस प्रणाली से की और सही लोकेशन मिलने पर अपराधियों को छत्तीसगढ़ की जेलो मे डाला। बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में पंजीबद्ध टेरर फंडिंग के अपराधियों को पाकिस्तान के बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लाना क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एप्प का ही कमाल है। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि यहां की पुलिस क्रिमिनल ट्रैकिंग में अपना सर्वोच्च स्थान बनाया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )