Recent Posts

विनोबा नगर भगवान दास सस्पेक्टेड डेथ मिस्ट्री। पी एम् रिपोर्ट बताएगी कि भगवान दास के साथ कमरे में क्या हुआ था? टी आई जे पी गुप्ता कर रहे हैं मल्टी एंगल इन्वेस्टिगेशन।

1 min read

बिलासपुर (21 दिसंबर2021)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] फॉरेंसिक विषय का यह मानना है कि सुसाइडल केस में सेल्फ इन्फ्लिक्टेड अर्थात स्वयं के हाथ का नस काटना, गले का नस काटना तक ही हो सकता है इसमें गन शॉट इंजूरी भी शामिल है। परंतु कल विनोबा नगर में घटित भगवान दास संदेहास्पद मृत्यु की घटना जिसमें मृतक सुसाइड अपने पेट में चाकू भोंककर की। जिसमें पेट के इंटेस्टाइन भी बाहर आ गए। फॉरेंसिक विषय की यह मान्यता है की हत्या और आत्महत्या दोनों में प्रयुक्त चाकू का एंगल अलग होगा हत्या के उद्देश्य की जाने वाली चाकू की पकड़ एवं वार काफी मजबूत होती है उससे पेट के इंटेस्टाइन बाहर आना संभव है परंतु सुसाइड करने के उद्देश्य से यदि कोई व्यक्ति पेट में वार करेगा तू वहां काफी कमजोर होगा और एक सामान्य वार में ही चाकू की पकड़ ढीली हो जाएगी और वह इंटेस्टाइन (आंत) तक नहीं पहुंचेगी। हमने आज इस संबंध में टीआई तार बहार श्री जे पी गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया की मामला काफी संदेहास्पद है और इस कारण प्रकरण की जांच मल्टी एंगल अर्थात मर्डर एवं सुसाइडल दोनों पर की जा रही है। टी आई श्री गुप्ता ने बताया कि मृतक बहुत फ्रस्ट्रेटेड था एवं नशे का भी आदि था। तार बहार में जब कल सब उपचुनाव में व्यस्त थे तब पुलिस के पास विनोवा नगर शेष कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय गोविंद दास आहूजा के संदेहास्पद मृत्यु की सूचना आई थी। पीएम रिपोर्ट की प्राइमरी स्टेटस आ चुकी है जिसका की अध्ययन फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर की जा रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *