बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाला कांड: फुलप्रूफ चालान पेश करने की तैयारी में: अभी तक सभी जमानत खारिज। टी आई शानीप रांत्रे ने कहा कि फरार आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
बिलासपुर (28 दिसंबर 2021) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाला कांड में सिविल लाइन पुलिस फुलप्रूफ चालान पेश करने की तैयारी में है। इस संबंध में आज हमने थाना प्रभारी शानीप जी से बात की तो उन्होंने बताया कि घोटालों से संबंधित कुछ आरोपी फरार है परंतु पुलिस को उनके स्थान बदलने के स्टेटस का पता चल गया है और जल्द ही वे कानून के शिकंजे में होंगे। बहुचर्चित आवास घोटाले कांड में सिविल लाइन टीआई श्री शनीप जी एवं उनकी टीम ने सशक्त डायरी तैयार किया जिससे सभी आरोपियों की जमानत पूर्व में निरस्त हो चुकी है। इस कांड की शुरुआत रेल्वे के एक व्यक्ति द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई शिकायत से शुरू हुई जिसमें सुबीर कुमार बसु नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ। जिसका कथन है कि आवास प्राप्त करने के लिए जो रसीदें काटी गई वह रसीद उन्हें नगर निगम कर्मी आशीष तिवारी एवं विजय साहू ने दिया। सिविल लाइन पुलिस दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया इसके बाद इन्वेस्टिगेशन चेन में सूरज यादव, राजकुमार पाटनवार एवं कुछ अन्य आए इन सब की स्टोरी समान थी इस कारण सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर अपराधिक धारा 420,464,468,471 व 34 कायम किया गया। इस प्रकरण में प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन हुई एवं डायरी भी फुलप्रूफ बनी। इस कारण आरोपियों की जमानत पूर्व में निरस्त हुई। अब इस केस में चालान पेश करने की तैयारी है सिविल लाइन पुलिस की हाई स्पीड इन्वेस्टिगेशन को देखते हुए लग रहा है कि बाकी फरार आरोपी भी चालान पेश करने के पूर्व ही गिरफ्तार हो जाएंगे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )