पुलिस मुख्यालय के आदेश की अवहेलना : मकानों एवम् अपार्टमेंट के किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं। थाना प्रभारी गण किरायेदारों की सूची एकत्र करने में गंभीर नहीं: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर(29 दिसंबर 2021)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] राज्य में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा किरायों के मकानों में रहने वालों की सूची संबंधित थाना क्षेत्रों में एकत्र करने के लिए कहा गया। और इसके लिए सभी थानों में किरायेदारों के लिए फार्म का प्रोफॉर्मा रखा गया है। सभी मकान मालिकों को यह स्पष्ट निर्देश दे कर रखा गया है कि वह अपने यहां किराएदार रखने के पहले उनकी सारी जानकारी एक निश्चित फॉर्म में भरकर संबंधित थाने में जमा करें। पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी किरायेदारों के संबंध में पूरी जानकारी गंभीरता से एकत्र करने के लिए आदेशित हुआ। इस मामले में बिलासपुर पुलिस पिछड़ रहा है। शहर में बढ़ते अपराधों का एक मुख्य कारण अन्य प्रांतों से आकर शहर में किराएदार के रूप में रहने वाले कई अपराधी तत्व है। आप ध्यान दें उसलापुर की दो बड़ी घटनाएं एक युवक की हत्या और दूसरा ज्वेलरी दुकान में डकैती। दोनों घटना के आरोपी किराए का मकान से ही गिरफ्तार हुए। इसी तरह सिरगिट्टी में हुए हत्याकांड के आरोपी को भी पुलिस किराए के मकान से ही गिरफ्तार किया। शहर में घटित बहुचर्चित विराट अपहरण कांड के सभी आरोपी यूपी से यहां आकर किराए के मकान में जरहाभाटा एंड में आकर रुके थे और बालक विराट का अपहरण करने के बाद उसे किराए के मकान में ही रखे थे। बिलासपुर शहर की एक क्रिमिनल थिसिस यह होता जा रहा है कि अपराधी अपराध करने के बाद शहर से भागता नहीं है बल्कि शहर में ही छुपकर रहता है। इस कारण पुलिस यदि गंभीरता से किरायदारों की वेरीफिकेशन का काम चालू करें तो कई अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )