न्याय धानी के उपभोक्ता काफी परेशान: अधिवक्ता गण आंदोलनरत हो केंद्रीय उपभोक्ता आयोग लिंक कोर्ट बिलासपुर लाने। करोड़ों रुपए के मामले का निराकरण हाईकोर्ट में परंतु दो लाख के क्लेम के लिए दिल्ली दौड़ : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (30दिसंबर 2021)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] हमारे छत्तीसगढ़ के नागरिक संघर्ष कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं हाई कोर्ट प्राप्त कर लिए। परंतु इसके बावजूद कई मामलों में न्याय पाने के लिए दिल्ली दौड़ना पड़ता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए के कंपनी मामले सुलझते है वही दो लाख या तीन लाख के बीमा कंपनी के दावे प्राप्त करने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता आयोग दिल्ली जाना पड़ता है और वह भी न्याय पाने के लिए दो साल इंतजार करना पड़ता है। छत्तीसगढ़ में यदि बीमा कंपनी द्वारा क्लेम नहीं दिया जाता और मामला छत्तीसगढ़ स्टेट फोरम में गए और वहां से हार गए तो अपील हाईकोर्ट में स्वीकार नहीं होगा अपील कर्ता उपभोक्ता को दिल्ली स्थित सेंट्रल कंजूमर फोरम जाना होगा और दो साल इंतजार के बाद क्या निर्णय उपभोक्ता के पक्ष में होगा यह संशय है? बीमा कंपनियों के ऑफिस दिल्ली में है उनके वकीलों को सेंट्रल फोरम में जाने में परेशानी नहीं होती परंतु बिलासपुर का एक आम उपभोक्ता दिल्ली जाकर केस लड़े यह संभव नहीं है। बिलासपुर न्याय धानी है और यहां हाई कोर्ट संचालित है वरिष्ठ अधिवक्ता गण यदि थोड़ा सा प्रयास करें तो निश्चित तौर पर सेंट्रल कंज्यूमर फोरम के लिंक कोर्ट बिलासपुर में लाने में कोई परेशानी नहीं होगी ।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )