Recent Posts

विधायक इंजीनियर शैलेश पांडे ने बताया कि कैसे फिटिंग की जाती है प्राणवायु की पाइप लाइन। शैलेश का एक्शन पूरे देश को भाया फॉलोअर्स कई हजार पार। कलेक्टर डॉ मित्तर पर गिर सकती है गाज: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर (06 जनवरी2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा] आपने एक फिल्म देखी थी जिसका नाम था नायक। जिसमें पत्रकार अनिल कपूर एक दिन का सीएम बनकर दर्शकों के दिलों में छा गया था। परंतु अब हम असली हीरो की बात करते हैं और वह है हमारे नगर विधायक शैलेश पांडे। पिछले समय जब covid-19 का प्रकोप था हम सब घर में सिमट गए थे परंतु विधायक शैलेश पांडे सिम्स के मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम के लिए एसईसीएल के अधिकारियों को समझा रहे थे कि इस समय आपकी सहायता की कितनी जरूरत है। विधायक शैलेश पांडे ने एसईसीएल से कई करोड़ रुपए लाकर सिम्स को इस आशा से दिया की सिम्स प्रबंधन जल्द ही जन सुविधाओं के मद्देनजर ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम की फिटिंग का काम पूरा कर लेगा। शहर में तीसरी लहर का प्रभाव और सिम्स में डब्बे बंद ऑक्सीजन पाइप लाइन सिस्टम। ऐसे में विधायक शैलेश पांडे का सिम्स प्रबंधन एवं सिस्टम के प्रति नाराजगी बहुत अधिक जायज है। सिम्स प्रबंधन को शायद यह पता नहीं था कि उनका विधायक सिर्फ एक विधायक ही नहीं है बल्कि एक इंजीनियर भी है पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जब विधायक शैलेश पांडे को मिस गाइड करने लगे तो विधायक शैलेश पांडे ने एक प्रोफेशनल इंजीनियर की तरह यह बता दिया कि ऑक्सीजन प्लांट से आने वाले गैस पाइपलाइन को कैसे फिटिंग की जाती है। सिम्स में रियल हीरो शैलेश पांडे का एक्शन आम जनता को बहुत भाया। फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से विधायक शैलेश पांडे का रियल एक्शन पूरा हिंदुस्तान देखा और जनता ने उनकी तारीफ करते हुए फॉलोअर्स की संख्या में कई हजार इजाफा कर दिया। शैलेश पांडे के इस फायरिंग एक्शन से प्रशासन भी सकते में है। एक साल से विदेशों से आयातित मशीनें अभी तक डिब्बाबंद है। अब ऐसा लग रहा है कि रायपुर स्वास्थ्य मंत्रालय इसे गंभीरता से लेगी और ऐसे में कलेक्टर डॉ मित्तर पर गाज गिर सकती है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *