बिलासपुर (07 जनवरी2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] अंचल के समाचार पत्रों में विश्वसनीयता के प्रतीक दैनिक धमाका छत्तीसी समाचार पत्र के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन महापौर रामशरण यादव के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि दैनिक धमाका छत्तीसी समाचार पत्र कई झंझावतो से जुझा परंतु वह किसी भी समाचारों के साथ कभी भी समझौता नहीं किया और समाचारों की विश्वसनीयता को सर्वोपरि माना। रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र धमाका छत्तीसी प्रदेश के सभी संभागों जिला एवं ब्लॉकों में प्राप्त है। वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में धमाका छत्तीसी के प्रधान संपादक महेश गोयन, ब्यूरो प्रमुख कन्हैया यादव, एस एस आर बोरवेल के संचालक रवि शर्मा, बाबा प्रिंटर्स के संचालक सुरेंद्र पटेल एवं शहर के दिग्गज पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।