Recent Posts

नया प्रगतिशील जिला जी पीएम। कलेक्टर ऋचा चौधरी, एसपी त्रिलोक बंसल एवं एडि एसपी अर्चना झा सभी मुद्दों पर सफल : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर (22 जनवरी 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] जिला मुख्यालय बिलासपुर से लगा नया जिला जी पी एम् अर्थात गौरेला, पेंड्रा एवम् मरवाही अब प्रगति के पथ पर चल पड़ा है। देखने में छोटा परंतु भौगोलिक स्थिति में काफी बड़ा और मध्य प्रदेश के सीमा से लगा यह नया जिला जीपीएम जिला अब प्रगति के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। जी पीएम जिले के नागरिकों के लिए यह सौभाग्य की बात है के कलेक्टर ऋचा चौधरी, एसपी त्रिलोक बंसल एवं एडी एसपी अर्चना झा जैसे अनुभवी एवं मेहनती अधिकारी इन्हें मिले। प्रशासनिक व्यवस्था का जहां तक सवाल है कलेक्टर ऋचा चौधरी शासन की लाभकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। जहां तक कानून व्यवस्था का सवाल है जी पी एम मध्य प्रदेश का सरहदी जिला है यहां कई तरह के बॉर्डर क्राइम होते हैं परंतु पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं एडि एसपी अर्चना झा के संयुक्त प्रयास से कानून व्यवस्था सहित बॉर्डर क्राइम पर बेहतर नियंत्रण स्थापित किए हैं। एडी एसपी अर्चना झा को क्राईम इन्वेस्टिगेशन का बहुत ही अच्छा अनुभव है जब वे बिलासपुर के एडी एस पी (ग्रामीण) थी तो वे कई बड़े-बड़े केस सुलझाएं चोरी डकैती एवं हत्या के कई जटिल मामलों को सुलझाने में श्रीमती झां की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नए जिले जी पी एम में इन अधिकारियों की सक्रियता ही है कि वहां के खूंखार गुंडे एवं अपराधी आज जी पीएम छोड़कर अन्य जगह रोजी मजदूरी कर रहे हैं।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *