एसएसपी पारुल माथुर से मिलेंगे लापता मुकेश के परिजन। ड्रग्स से जुड़े दो संदिग्ध बॉबी मयंक एवं स्वराज मिश्रा के आसपास है लापता मुकेश की स्टोरी।। कौन है लड़की जो लापता मुकेश के साथ है ? मुकेश सुरक्षित : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर( 05 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के संभ्रांत परिवार का 23 वर्षीय शिक्षित युवक मुकेश स्वर्णकार काफी संदिग्ध परिस्थितियों में विगत सात दिनों से लापता है। शासकीय अधिकारी भिन्नू स्वर्णकार ने अपने पुत्र को गलत संगत में पड़ते देख कुछ महीने पहले ही उसकी शादी करा दी थी। रात भर गायब रहने वाले अपने पुत्र के बाइक में श्री स्वर्णकार ने जीपीएस ट्रैकर सिस्टम लगा दिया था। परंतु उससे सिर्फ लोकेशन पता चलता था परंतु रात भर वहां क्या कर रहा है यह पता नहीं चल पाता। काफी समय बाद पिता श्री स्वर्णकार को पता चला कि उनका पुत्र मुकेश नशे की गिरफ्त में फस चुका है। और मामला तब और गंभीर हो गया जब मुकेश किसी से बिना कुछ कहे गायब हो गया परंतु उस समय उसके बाइक में लगे जीपीएस ट्रैकर से पता चला कि वह रतनपुर के खुटाघाट में पाठ बाबा मंदिर के पास है। उसके परिजन लोकेशन के आधार पर वहां गए तो देखा कि उसकी बाइक उसके मोबाइल लावारिस पड़े हैं। मुकेश के पिता ने रतनपुर पुलिस को जानकारी दी पुलिस टीम आई तो उस समय एक आदमी ने बताया कि एक लड़का पानी में कूद गया पुलिस तुरंत गोताखोर को डैम के पानी में उतारा परंतु वहां कुछ नहीं मिला। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लापता मुकेश स्वर्णकार के विषय में पता लगाया परंतु जो जानकारी आई वह काफी चौंकाने वाली है। मुकेश नशे के दलदल में फस चुका है शहर के दो युवा ड्रग डीलर एवं पेडलर बॉबी मयंक और स्वराज मिश्रा से इसके गहरे संबंध है। बॉबी मयंक नामक युवक ड्रग पेडलर भी है। और कुछ समय पहले अफीम बेचते हुए पकड़ा गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई भी हुई। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को पता चला कि शहर की कुछ लड़कियां भी ड्रग के धंधे में फल फूल रही है। हमारे पास यह भी जानकारी आई कि जिस लापता मुकेश को रतनपुर पुलिस खोज रही है वह कुछ दिन पहले एक लड़की के साथ केवेची के एक ढाबे में देखा गया था इसकी पुष्टि उस ढाबे मालिक के साथ ही एक फॉरेस्ट रेंजर ने भी किया। लापता मुकेश ने अपना मोबाइल इसीलिए छोड़ दिया कि कहीं पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस न कर ले। उसके मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर आए साइबर सेल उसकी जांच कर रही है कर रही है। रतनपुर पुलिस के लिए यह राहत भरा समाचार है कि मुकेश स्वर्णकार सुरक्षित है। सारे मामले को लेकर मुकेश के परिजन एसएसपी पारुल माथुर से मिलेंगे। लापता मुकेश सुरक्षित है और वह जल्द वापस आ जाएगा। परंतु क्या पुलिस शहर में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार के खात्मे के साथ ही इसमें मुकेश स्वर्णकार जैसे फंसे युवकों को बचाएगी ?( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )