Recent Posts

कहीं क्राइम ब्रांच की ही तरह नारकोटिक्स सेल भी मुखबिरी के जाल में उलझ कर न रह जाए ? शहर के ड्रग प्रभावित परिवार का सर्च कर वहां एंट्री करनी होगी ब्यूरो को। बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, अंबिकापुर जेल से ब्यूरो को मिलेगी अहम जानकारी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर( 06 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर ने शहर के सबसे संवेदनशील मुद्दे पर अपनी जासूसी नजर फिक्स कि और वह है शहर में बढ़ते ड्रग का कारोबार। शराब,गांजा और भांग से बिल्कुल अलग है सोफिस्टिकेटेड ड्रग का कारोबार। इस कारण श्रीमती माथुर ने अलग से नारकोटिक्स सेल का गठन किया। आप सबको मालूम है की काफी समय पहले यहां क्राइम ब्रांच का भी गठन हुआ था। इन्वेस्टिगेशन एवं मामले के खुलासे करने में यही क्राइम ब्रांच कुछ समय तक तो ठीक-ठाक था परंतु बाद में ब्रांच और उनके स्टाफ के क्रियाकलाप संदेह के दायरे में आने लगे। क्राइम ब्रांच के स्टाफ पूरे शहर में बिना जांच पड़ताल किए मुखबिरों का जाल फैला दिया था और यह मुखबिर अपने आप को क्राइम ब्रांच का स्टाफ समझकर वसूली करने लगे। और बाद में ऐसा हुआ कि कई गंभीर अपराध की जांच उलझने लगी। और सालो साल उसका खुलासा नहीं हुआ। कारण यह मुखबिर जाकर अपराधियों से मिलते और उनसे डीलिंग होती और डीलिंग का एक बड़ा भाग क्राइम ब्रांच के स्टाफ के पास पहुंचता। जब डीएम अवस्थी डीजीपी बने तो सबसे पहला काम क्राइम ब्रांच को समाप्त करने का किया। क्योंकि उनके पास काफी शिकायतें थी। अभी शहर में ड्रग के प्रकरण के खुलासे हो रहे हैं और वह भी मुखबिर के नेटवर्क से। पकड़ा गया ड्रग MDMA ( ch 12 एच 15 no 2) है कि नहीं है यह तो लैब में केमिकल एनालिसिस के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा परंतु नए बने नारकोटिक सेल अनपढ़ मुखबिर बनाने के बजाय खुद मेहनत कर जानकारी प्राप्त करें और इसमें काफी विश्वसनीयता बनी रहेगी। राज्य के बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग एवं अंबिकापुर के जेलों में कई अंतरराज्य ड्रग तस्कर एवं पेडलर एनडीपीएस एक्ट में बंद है। नए बने नारकोटिक्स सेल के लिए ये सबसे अधिक प्रभावशाली इनफॉर्मेटिक् सोर्स है। शहर में बढ़ते ड्रग के मामलों का मैं अभी पूरे प्रमाण के साथ रिपोर्टिंग कर रहा हूं। नारकोटिक्स सेल शहर के ऐसे परिवारों को सर्च करें जिनके बच्चे ड्रग के दलदल में फंसे हैं उनसे बहुत महत्वपूर्ण जानकारी निकलकर आएगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *