रेहान अपहरण एवं हत्या की वारदात ! रात्रि 11.30 बजे आया मौत का पैगाम! यूपी बिहार स्टाइल से हो रहे शहर में अपराध! आसिफ मोहम्मद के हर गतिविधियों पर नजर रखा था बाउंसर अभिषेक : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
1 min readबिलासपुर (07 फरवरी 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर में बीती रात एक सनसनीखेज अपहरण एवं हत्या के मामले का खुलासा हुआ जिसमें एक 17 वर्षीय बालक रेहान का अपहरण और उसके बाद स्ट्रगुलेशन से उसकी हत्या कर दी गई। लाश रतनपुर के पास ग्राम रानीगांव में बन रही एक निर्माणाधीन छोटे पुल के पास से बरामद कर लिया गया। मामला जमीन खरीदी बिक्री से आने वाले बड़ी रकम से संबंधित है। डीपु पारा निवासी एवं यूज्ड व्हीकल के कारोबारी आसिफ मोहम्मद को एक जमीन बिक्री से बड़ी रकम मिलने वाली है यह जानकारी उनके नाबालिग पुत्र रेहान ने अपने मित्रों अभिषेक, शिबू खान एवं रवि को दी। इस जानकारी का उपयोग रेहान के तीनों मित्रों ने एक क्राइम स्टोरी की स्क्रिप्ट रखकर की। और स्क्रिप्ट के अनुसार कल दोपहर को तीनों ने रिहान को यह कह कर अपने गाड़ी में बैठा लिया की तू जिस रानी गांव की लड़की को चाहता है उससे हम मिला सकते हैं। रेहान इनकी बातों में आ गया और इनके गाड़ी में बैठ गया। रेहान को कब्जे में लेकर उसे शहर में ही घुमाता रहा और ठीक 11.30 बजे रेहान के ही फोन से रवि ने उसके पिता आसिफ मोहम्मद से बात की और कहा कि तुम्हारे लड़के रेहान का अपहरण हो गया है और 50 लाख रुपए फिरौती दोगे तो ही हम छोड़ेंगे। अपहरणकर्ताओं ने सिर्फ फोन ही नहीं किया बल्कि एक आरोपी बाउंसर अभिषेक भेष बदलकर रेहान के पिता आसिफ मोहम्मद के हर गतिविधियों पर नजर रखा था। किडनैपर का फोन आने पर आशिफ घबरा गया और तुरंत तार बहार थाने पहुंचा। अभिषेक ने यह सारी बातें देखी अब उसे लगा कि मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और जल्दी फोन के लोकेशन से पुलिस उन तक पहुंच जाएगी। और तीनों रेहान को लेकर रतनपुर रवाना हो गए गाड़ी में ही रेहान की हत्या की लाश को रानी गांव के पास फेंक दिया। इधर थाना तार बहार में अपहरण की जानकारी पर टीआई ने एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर को खबर दी श्रीमती माथुर तार बहार थाने पहुंची परंतु तब तक रेहान की हत्या हो चुकी थी। साइबर सेल को अलर्ट करने के पहले श्रीमती माथुर ने रेहान के पिता से कुछ जानकारी निकाली और उसी जानकारी पर सबसे पहले एक निजी अस्पताल के बाउंसर अभिषेक को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर शिबू खान एवं रवि की गिरफ्तारी हुई और रेहान अपहरण एवं मर्डर स्टोरी सामने आ गई। शहर में भी यूपी बिहार स्टाइल में अपहरण एवं हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जो कि वाकई आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय है।[ ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क]