भाजपा कार्यालय में गरिमामय कार्यक्रम! पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल एवं पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बांटे पासबुक: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर (08 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] भारतीय जनता पार्टी की अति महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आज भाजपा कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में पोस्ट ऑफिस में खोले गए पासबुक का वितरण किया गया। जिसमें छोटे कन्याओं एवं बच्चों के नाम से पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाए गए। इन खाताधारक बच्चों को विवाह योग्य एवं शैक्षणिक खर्चा केंद्र सरकार की योजना के तहत उनके खाते में आएंगी। शहर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत काफी हितग्राहियों ने खाते खुलवाए। इसी पासबुक का वितरण आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी गण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रभारी एवं पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बीभा राव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे, जिला महामंत्री विभा गोराहा, गायत्री साहू महिला मोर्चा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष श्रीमती शोभा कश्यप के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महिला विंग के सभी सदस्य उपस्थित थे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )