11बिलासपुर (10 फरवरी 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] बिल्हा विकासखंड का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें शासकीय स्कूल में कार्यरत किरण यादव पिछले 29 नवंबर 2016 से रहस्यमय ढंग से लापता है। पूरे 5 साल से लापता किरण यादव के संबंध में बिल्हा विकासखंड के अधिकारी पुलिस में किसी भी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और ना ही शिक्षिका किरण यादव के संबंध में पता लगाने का प्रयास किया। शिक्षिका किरण यादव के परिवार वाले भी इस संबंध में रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं। हमारे न्यूज़ टीम इस संबंध में थाना बिल्हा में जानकारी ली तो पुलिस ने बताया कि शिक्षिका किरण यादव के संबंध में कोई भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। विगत 5 साल से लापता शिक्षिका किरण यादव किस हाल में है? कहां है? इसकी परफेक्ट जानकारी पुलिस ही जुटा पाएगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )