पी एच क्यू का निर्णय: फॉरेंसिक टीम अब होगी क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में इन्वेस्टिगेशन किट बॉक्स एवं एविडेंस कलेक्शन बॉक्स के साथ। सीबीआई स्टाइल में अब होगी क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 10 फरवरी 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] पीएचक्यू रायपुर अब क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में पुराने रवैया को छोड़कर अत्याधुनिक इन्वेस्टिगेशन प्रणाली को अपनाने का मन बना लिया है। पुलिस मुख्यालय चाहती है की पुलिस की फॉरेंसिक टीम सीबीआई की तरह अत्याधुनिक उपकरणों के साथ क्राइम सीन जा कर पूरे प्रोफेशनल ढंग से इन्वेस्टिगेशन करें। हत्या, डकैती, अपहरण एवं लूट की बढ़ते घटनाओं के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय अब क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन को पूरी तरह से प्रोफेशनल करने का निर्णय लिया है। पहले फॉरेंसिक टीम क्राइम सीन में जाते थे तो उनके पास कोई अत्याधुनिक उपकरण एवं इन्वेस्टिगेशन किट जैसे कि बॉडी फ्लूड कलेक्शन किट, क्राइम सीन बैरिकेड टेप, डायरेक्शनल मार्कर, मनीला फोल्डर, हाई इंटेंसिटी लाइट, लेटेंट प्रिंट किट वगैरा नहीं होते थे। परंतु अब फॉरेंसिक टीम के पास अत्याधुनिक किट के साथ ही एविडेंस कलेक्शन बॉक्स भी होंगे। जिससे क्राइम सीन में पाए जाने वाले एविडेंस मटेरियल बॉक्स में रखे जाएंगे। जिससे मटेरियल एफ एस एल टेस्टिंग के बाद ट्रायल कोर्ट तक सुरक्षित रहे। क्योंकि अब अधिवक्ता गण फॉरेंसिक विषय को अच्छी तरह जानते हैं कई अधिवक्ता तो फॉरेंसिक विषय लेकर भी पड़े हैं इस कारण पुलिस एवं इन्वेस्टिगेशन एजेंसी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती। छत्तीसगढ़ पुलिस का यह प्रभावी कदम की फॉरेंसिक टीम को पूरी तरह अत्याधुनिक एवं प्रोफेशनल बनाने का निर्णय लेना काफी स्वागत योग्य है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )