पुलिस की पेट्रोलिंग टीम से अनुरोध है कि वह पता लगाएं: शहर में रात के 12 बजे के बाद दिवाली का हैवी बम कौन फोड़ रहा है? साल के 365 दिन बम फोड़ने का सिलसिला जारी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 10 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] आम जनता के साथ-साथ पुलिस भी प्रतिदिन शहर के किसी एक भाग में रात के 12 बजे के बाद दिवाली के हैवी बम फोड़ने की आवाज सुनी होगी। और यह बम फोड़ने का सिलसिला काफी देर तक चलता है। परंतु कभी आपने सोचा होगा कि साल के पूरे 365 दिन चाहे वर्षा का मौसम हो या ठंड का या फिर गर्मी का परंतु यह बम फोड़ने का सिलसिला बिना किसी व्यवधान के चालू रहता है । कोई शहर में बम फोड़ने की आवाज से वह अनुमान लगाता होगा कोई शादी या बाराती का कार्यक्रम होगा। परंतु हम आपको बता दें कि शादी विवाह का मुहूर्त ना होने के बावजूद बम फोड़ने का क्रम जारी रहता है। और यह जांच का विषय है की वास्तव में प्रतिदिन रात के 12 बजे के बाद बिना किसी त्योहार एवं आयोजन के दिवाली का बम फोड़ने वाला यह शख्स कौन है? वह शहर के किस हिस्से में रहता है और साल के पूरे 365 दिन रात के 12 बजे के बाद दिवाली के हैवी बम फोड़ने के पीछे उसका उद्देश्य क्या है? पुलिस को वास्तविकता पता लगाने की जरूरत है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )