सन् 2016 के सम्मन नहीं हुए हैं तामील। शहर के टोबैको किंग अब्दुल रशीद का मामला। कई बैंकों के है कर्जदार। यहां करोड़ों के ठाठ नासिक कोर्ट में दो गंभीर मामले: तपन गोस्वामी ( एडिटर इन चीफ )
बिलासपुर (18 फरवरी2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] जिले के पुलिस सुप्रीमो श्रीमती पारुल माथुर के चार्ज लेने के बाद जहां कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ एकदम फ्रेश एवं पुराने एक्टिव गुंडों की लिस्टिंग हो रही है वही क्रिमिनल मोड्स ऑपरेंडी का भी अध्ययन हो रहा है। वहीं दूसरी ओर वारंटियों की धरपकड़ के साथ ही राज्य के न्यायालयों के अलावा अन्य राज्यों के न्यायालयों के सम्मन जो थानों में डंप है उसकी तामिली का काम भी तेज गति से शुरु हो गई है। परंतु पूर्व में अन्य राज्यों के न्यायालयों से आए सन् 2016 के सम्मन भी तामिली नहीं हुए। वैसे ही एक मामला शहर के टोबैको किंग के नाम से जाने जाने वाले अब्दुल रशीद का है। जिनके खिलाफ नासिक कोर्ट में रासबिहारी टोबैको प्रोसेसर कंपनी एवं मेसर्स तारिक ब्रदर्स एवं अन्य ने आर्थिक गड़बड़ी का मामला दर्ज किया। नासिक कोर्ट से सन् 2016 से बिलासपुर अब्दुल रशीद के निवास से संबंधित थाने में सम्मन आया। परंतु जाने-माने टोबैको किंग को 6 साल बाद भी वह तामील नहीं हुआ। यहां शहर के कई बैंकों में वह करोड़ों के कर्जदार है। टोबैको किंग अब्दुल रशीद का जब अंबिकापुर में बीड़ी पत्ते का ठेका था तो उन्होंने बीड़ी पत्ते को पानी डालकर भिगोया और बरसात में भीगने की झूठी कहानी गढ़ कर बीमा कंपनी से करोड़ों का फर्जी क्लेम किया परंतु बीमा कंपनी के जासूसों ने इसके षड्यंत्र को पकड़ कर नो क्लेम कर दिया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )