नागपुर की महिला उठाई गिरी गैंग को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा। सरकंडा से 7.50 लाख रुपए गायब किया था। पुलिस चंद घंटे में गिरोह को पकड़ा : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 19 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर पुलिस को आज नागपुर की महिला उठाई गिरी गैंग को पकड़ने में काफी सफलता मिली और सरकंडा के कारोबारी की गायब 7.50 लाख रुपए भी बरामद हो गए। घटना सुबह की है सरकंडा के लोधी पारा के मेटल कारोबारी जयराम अग्रवाल ने सरकंडा थाने को जानकारी दी कि उनके दुकान के काउंटर से 7.50 लाख रुपए गायब हो गए और संदेह तीन महिलाओं पर किया। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और घटनास्थल के एंट्री पॉइंट एवं एग्जिट प्वाइंट को घेराबंदी की तो कुछ ही देर में तीन संदिग्ध महिलाएं पुलिस के रेंज में आ गई उन्हें हिरासत में लिया गया तो महिलाओं ने अपने आपको नागपुर का रहना बताया उनकी तलाशी लेने पर उनसे जयराम अग्रवाल की दुकान के काउंटर से उठाए गिरी किए 7.50 लाख रुपए भी बरामद हो गए दुकानदार इन तीनों महिलाओं की शिनाख्त भी की जो की भीख मांगने के बहाने मेटल दुकान में गई थी। यह तीनों महिलाएं रंजना पवार, कविता राठौर एवं सोनी राठौर सीताबर्डी नागपुर की होना बताया। पूरे इन्वेस्टिगेशन में एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप, सीएसपी स्नेहिल साहू टी आई सरकंडा परिवेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )