आरोपी हवलदार संजय श्रीवास्तव प्रकरण। हेमू नगर अकेली महिला पर कौन रख रहा है नजर? संभाग एवं जिले के पुलिस सुप्रीमो के पास शिकायत : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 20 फरवरी 2022 [ तपन गोस्वामी द्वारा ] हेमू नगर में रहने वाली एक संभ्रांत महिला इन दिनों काफी परेशान है। उन्हें पहले शक था कि उन पर कोई नजर रख रहा है परंतु उनके वाहन का लगातार पीछा करने वाले बाइक सवार युवक को जब महिला ने अपने घर के आसपास देखें तो उन्हें कंफर्म हो गया की उनके हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़ी इस महिला के साथ पुलिस स्टाफ संजय श्रीवास्तव ने एक ऐसा सुनियोजित षड्यंत्र रचा जिससे महिला को अपने करोड़ों की संपत्ति बेचकर किराए के मकान में आ कर रहना पड़ा। संजय श्रीवास्तव ने पहले इस महिला से शादी किया इसके बाद महिला को विश्वास पर लेकर इनके बैंक अकाउंट में रखें सारे पैसे निकाल लिए और फिर इस महिला से अलग हो गए। महिला ने सिविल लाइन थाने में संजय श्रीवास्तव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई रिपोर्ट पर संजय की गिरफ्तारी हुई और काफी समय जेल में रहा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने संजय श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया। भा. द.बी के कई गंभीर अपराधिक धाराओं के तहत प्रकरण अंडर ट्रायल है महिला एवं उनके घर पर अज्ञात तत्वों द्वारा 24 घंटे रखी जा रही निगरानी से भयभीत होकर इसकी शिकायत रेंज के आईजी श्री डांगी एवं एसएसपी समिति माथुर से की। महिला इस कदर भयभीत है की वह अपने व्यवसायिक क्रियाकलापों के लिए बाहर नहीं जा पा रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )