सावधान अब अवैध निर्माण पर चलेंगे बुल्डोजर। रायपुर वीआईपी रोड से श्री गणेश। बिलासपुर की जंबो लिस्ट तैयार। जल्द होगा बुलडोजर एक्शन: ( तपन गोस्वामी ) [ एडिटर इन चीफ ]
qqaaqqqबिलासपुर ( 21 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] पूरे राज्य में हाई प्रोफाइल व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे एवं निर्माण से परेशान शासन-प्रशासन अब इन अवैध निर्माणों को बुलडोजर से जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया है। कार्यवाही का श्री गणेश रायपुर के हाई प्रोफाइल वीआईपी रोड से शुरू हो गया। प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी पवन कल्टीवेशन परिसर के मालिक अवैध निर्माणों को नहीं ढहाया। और बाध्य होकर एनआरडीए के अधिकारी इन अवैध निर्माणों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। राज्य के विकास में यह अवैध निर्माण एवं अवैध कब्जा बाधक बन रहा। बिलासपुर का भी यही हाल है इस कारण यहां के हाई प्रोफाइल अवैध निर्माण एवं कब्जे की एक जंबो लिस्ट शासन के पास पहुंच गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात का अनुभव किया कि राज्य में कहीं भी विकास की गंगा बहाने में यह अवैध निर्माण एवं अवैध कब्जा बाधा उत्पन्न कर रही हैं। इस कारण इन अवैध निर्माण करने वाले चाहे जितना कि पावरफुल हो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा। यूपी चुनाव के बाद यहां भी बुलडोजर एक्शन शुरू होगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)