शिक्षक भर्ती, ट्रांसफर एवं पोस्टिंग में करोड़ों की डीलिंग एवं भरपूर अय्याशी। तार बहार सरकारी स्कूल में दो शिक्षिकाओं की भर्ती फर्जी। भ्रष्टों ने शिक्षा व्यवस्था की तोड़ दी कमर: तपन गोस्वामी ( एडिटर इन चीफ )
बिलासपुर ( 24 फरवरी 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा] शिक्षा विभाग में पदस्थ महा भ्रष्ट अधिकारियों एवं उनके एजेंट शिक्षकों के कारण पूरी शैक्षणिक व्यवस्था कलंकित हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल की योजना पूरी तरह चरमरा गई है। शिक्षक भर्ती ट्रांसफर एवं पोस्टिंग में करोड़ों की अंडर हैंड डीलिंग के साथ ही भरपूर अय्याशी का भी इंतजाम हुआ। लिंगेया डीह के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षिका के मनपसंद जगह पर पोस्टिंग के लिए पैसों के साथ कोरबा पाली रेस्ट हाउस में किए गए भरपूर अय्याशी की भी खबर हमारे पास है। तार बहार के स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल की 2 शिक्षिकाएं है जिनकी नियुक्ति फर्जी है। उनमें से एक बिलासपुर में पदस्थ एक शिक्षक की पत्नी और दूसरी म.प्र. के एक आबकारी अधिकारी की बहन एवं बिलासपुर के ट्रैक्टर शोरूम के मालिक की पत्नी है। इन दोनों शिक्षिकाओं के सर्टिफिकेट एवं नियुक्ति प्रक्रिया की जांच हो तो इनकी नियुक्ति करने वालों को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। छ.ग. शासन इन फर्जी नियुक्ति वाले शिक्षक शिक्षिकाओं पर फालतू करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहे हैं। प्रतिमाह लाखों रुपए वेतन पाने वाले इन सरकारी शिक्षक शिक्षिकाओं के खिलाफ कोई मजबूत एक्शन प्लान बनाने की जरूरत है नहीं तो शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त होने से कोई नहीं बचा पाएगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)