Recent Posts

तालापारा समता गार्डन नवीन मर्डर मिस्ट्री। पॉलीटिकल प्री एंट्री भी है। चश्मदीद गवाह उदय चक्रवर्ती को है जान का खतरा। बाल संप्रेक्षण गृह में कथित नेताओं की चहल कदमी बढ़ी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]

1 min read

बिलासपुर (27 फरवरी 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] 25 फरवरी 2022 को तालापारा के समता गार्डन में घटित नवीन मर्डर केस में पुलिस कुछ नए एंगल पर इन्वेस्टिगेशन शुरू की। परंतु जिसका अंदेशा था वही हुआ मामला सिर्फ एक सामान्य झगड़े के बाद मर्डर नहीं है बल्कि इस केस में बड़े-बड़े मगरमच्छों की भी प्री एंट्री की बात सामने आ रही है। इस केस का एकमात्र चश्मदीद गवाह उदय चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल है परंतु उसके इस बयान के बाद कि इस केस का मास्टरमाइंड एनएसयूआई के नेता वसीम खान है और उसके इशारे पर ही हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया। अब गवाह उदय को जान का खतरा हो गया। घायल उदय के परिजन भी इस मामले में काफी चिंतित एवं परेशान हैं। इधर नवीन मर्डर केस के चार नाबालिक आरोपियों को कोर्ट ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है। परंतु प्रतिबंधित बाल संप्रेक्षण गृह में कथित नेताओं एवं उनके गुर्गों की चहल कदमी बढ़ गई है। चार नाबालिगों को खाने-पीने के सामानों को पहुंचाने के अलावा उनके सुख सुविधाओं का ख्याल रखने की व्यवस्था की जा रही है। यह ब्लाइंड मर्डर नहीं है इसमें एक चश्मदीद गवाह है जिसकी गवाही से मर्डर मोटिव्स एवं घटना को अंजाम देने वाले एवं उसकी प्लैनिंग करने वाले सभी को आजीवन की सजा हो सकती है इस कारण पुलिस अपने इन्वेस्टिगेशन के साथ चश्मदीद गवाह उदय चक्रवर्ती की भी फुलप्रूफ हिफाजत की व्यवस्था करें ।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *