पत्रकार नीरज शुक्ला को पुलिस सुरक्षा दे। अ.भा. पत्रकार सुरक्षा समिति एवं न्यूज़ पोर्टल पत्रकार संघ का ज्वाइंट एक्शन। टूट पूंजिया गुंडा प्रेम सोनी को गिरफ्तार करे। जमानती धारा 507 के साथ गैर जमानती धारा भी लगे: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 1 मार्च 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] मैंने कल रिपोर्टिंग की थी कि राजनैतिक गुट बाजी में जहां शहर में मारपीट, चाकूबाजी एवं हत्या जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है वही इसकी रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार भी टार्गेट बनेंगे। अब शहर में यह सिलसिला शुरू हो गया है। कल सिविल लाइन थाने में समाचार संकलन करने गए पत्रकार नीरज शुक्ला को कांग्रेस के एक गुट के कथित नेता अकबर खान के कर्मचारी प्रेम सोनी द्वारा किसी समाचार के मैटर को लेकर मोबाइल से जान से मारने की धमकी दी। मामला काफी गंभीर है जब कोई गुंडा तत्व किसी को जान से मारने की धमकी देता है तो उसे अंजाम तक भी पहुंचा सकता है। परंतु सिविल लाइन पुलिस साधारण जमानती धारा 507 लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के गोविंद शर्मा एवं न्यूज़ पोर्टल पत्रकार संघ के सतपाल सिंह भाद राजा ने मोर्चा संभालते हुए पुलिस प्रशासन से कथित गुंडा प्रेम सोनी पर गैर जमानती धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की मांग की अन्यथा एसपी कार्यालय में पत्रकार को न्याय के लिए धरना दिया जाएगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)