डीजीपी ने कहा नशे के व्यापार में लिप्त नामजद अपराधियों की निगरानी करें। क्या सरकंडा पुलिस गांजा किंग हरीश साहू पर नजर रखी है? जमानत पर आया करोड़ों का गांजा किंग हरीश : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ)
बिलासपुर ( 3 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर का करोड़ पति गांजा किंग बिलासपुर एवं मस्तूरी में पांच आलीशान मकानों के मालिक राजसी ठाठ बाट में रहने वाले कुख्यात हरीश साहू अभी जमानत पर बाहर आया है। प्रदेश पुलिस के प्रमुख अशोक जुनेजा ने पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नशीली वस्तुओं के नए प्रकरण पकड़ने के साथ ही जो व्यक्ति पुराने केस में पकड़े गए उनके एक्टिविटीज पर भी नजर रखी जाए। बिलासपुर शहर हो या अन्य राज्य शहर के एक गांजा किंग हरीश साहू का नाम हमेशा से आता है। पिछले साल कोटा थाना क्षेत्र में सवा करोड़ के गांजे के साथ वह पकड़ा गया था कार एवं पिक अप में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर रहा था। हरीश साहू की पकड़ भी काफी हाई प्रोफाइल है इस कारण वह कम समय में ही जेल से जमानत पर छूट कर आया। सवा करोड़ के गांजे को कोटा पुलिस पकड़ी परंतु पुलिस को शायद यह नहीं पता चला कि यह गांजा सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका स्थित हरीश के मकान से डंपिंग एवं पैकेजिंग हुआ था। अब यह पता नहीं है कि सरकंडा पुलिस डीजीपी के निर्देशों का पालन करते हुए गांजा किंग हरीश साहू पर नजर रखी है या नहीं ? ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )