बिलासपुर ( 4 मार्च 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] पूरे देश में कई अरब रुपए के हुए कोयले घोटाले कांड को देखते हुए कोल इंडिया लिमिटेड अपने सभी कंपनियों को यह आदेश दिया है कि तत्काल निजी कंपनियों को कोयला सप्लाई बंद करें। वास्तविकता जानने के लिए हमने कोल इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के एच ओ डी टी एस राय से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे देश में लगातार हो रहे कोयला घोटाले के मद्दे नजर राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त सभी निजी कोल सप्लाई एजेंसियों के अनुबंध को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने कहा गया यह आदेश एसईसीएल सहित सभी कंपनियों पर तत्काल लागू हो गया। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को पता चला की एसईसीएल माइंस के कुछ अधिकारी कोल इंडिया के आदेश की अनदेखी कर धड़ाधड़ निजी एजेंसियों को कोयला सप्लाई का टेंपरेरी आदेश दे रहे हैं जो अवैध है। कोल इंडिया के इस निर्णय पर अवश्य ही कोयले की फर्जीवाड़े से मुक्ति मिलेगी ।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )