बिलासपुर ( 8 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] थाना सरकंडा में दिनांक 11 दिसंबर 2021 को दर्ज चिल्हाटी स्थित सरकारी जमीन के बंदरबांट करने के आरोप में भोंदू दास नामक एक वृद्ध को सभी गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यही समान प्रकृति के जमीन घोटाले की एक शिकायत भी दिनांक 19 फरवरी 2021 से अंडर इन्वेस्टिगेशन में है। जिसमें बिलासपुर तिफरा विद्युत मंडल के एक भूतपूर्व महिला अधिकारी श्रीमती संध्या द्वारा मोपका प. ह.न.16/22 खसरा न.993/1(म) के हेरा फेरी का है। यह सरकारी बेशकीमती जमीन उक्त जालसाज महिला द्वारा एक भूमाफिया से मिलकर एक फर्जी खरीददार को खड़ा कर करोड़ों में बेच दी। थाना सरकंडा में शिकायतकर्ता प्रकरण को फंडामेंटल एविडेंस के साथ पेश किया। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 993/1( ड) को किस तरह कूट रचना कर 993/1(म) में परिवर्तित किया गया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक स्तर पर यह माना कि यह एक बहुत बड़ा जमीन घोटाला है परंतु सरकंडा पुलिस न तो अभी तक जांच पूरी कर पाई और नहीं जालसाज संध्या और उसके साथ फर्जी बारे में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर पाई। भोंदू दास की गिरफ्तारी के बाद इस शिकायतकर्ता को भी विश्वास हो गया कि इसका निराकरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही करेंगे।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क)