देश की बहादुर एस आई बेटी सुनीता ने कमाल कर दिया। बूचड़खाने ले जा रहे हैं 21 भैंस एवं 15 बछड़े को बचाया: राजस्थान जा रहे थे कटने। तपन गोस्वामी[ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 9 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था। जहां एक और भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मातृ शक्तियों को सम्मानित किया जा रहा था वही मध्य प्रदेश के सागर थाने के अंतर्गत छान विला के जांबाज थाना प्रभारी सुनीता बिदुआ राजस्थान के बूचड़खाने में कटने जा रहे मूक पशुओं को बचाने में अपनी जान की बाजी लगाकर 50 किलोमीटर की दूरी तक पुलिस जीप से पशु तस्कर के ट्रक का पीछा किया और ट्रक को थाना बक्सवाहा के पास पकड़ कर 21 भैंसे और 15 बछड़े को आजाद किया यह सभी मूक पशु राजस्थान कटनी जा रहे थे। एसआई सुनीता बीदुआ द्वारा किए गए बहादुरी की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)