बिलासपुर ( 9 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] समता कॉलोनी बहुचर्चित नवीन महादेव हत्याकांड के एक फरार आरोपी सज्जाद अली को सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 23 वर्षीय सज्जाद अली घटना के दिन अर्थात 25 फरवरी से ही फरार था। फरारी के दौरान यह अपना मोबाइल बंद कर रखा था परंतु पुलिस के साइबर सेल ने उसके कुछ दोस्तों के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया इसके बाद सज्जाद का लोकेशन मिला और उसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली। नवीन हत्याकांड के कारण शहर में आम आदमियों के मध्य कानून व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी दिखी। कल हिंदू संगठन ने फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए सिविल लाइन थाने का घेराव किया था। एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दी थी उसी के आधार पर आज सज्जाद अली को गिरफ्तार किया गया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)