Recent Posts

मोहन मरकाम जी क्रिमिनल लेवल के कार्यकर्ताओं पर एक्शन ले। कांग्रेस के तथाकथित कार्यकर्ता फंसने लगे अब मर्डर केसेस में। पुलिस का शानदार एवं निष्पक्ष जांच कार्य : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]

1 min read

बिलासपुर ( 13 मार्च 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा] कांग्रेस के बेहतर एवं जनउपयोगी शासन प्रणाली को उनके ही कुछ ऐसे कार्यकर्ता बदनाम करने में लगे हैं जिनका की लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। शहर के लोकप्रिय एवं फायर ब्रांड विधायक शैलेश पांडे द्वारा कांग्रेस के लिए बनाई गई जनाधार पर भी यह तथाकथित कार्यकर्ता सेंध लगा रहे हैं। 15 वर्ष बाद कांग्रेस सत्ता पर लौटी है इन कार्यकर्ताओं को शासन के जनोपयोगी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है परंतु यह कार्यकर्ता उन्हें छोड़कर मारपीट, सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े एवं आम जनता के जमीन कब्जा करने के साथ ही अब हत्याकांड जैसे गंभीर वारदातों में भी शामिल होने लगे है। तालापारा में घटित बहुचर्चित हत्याकांड में एनएसयूआई के नेता वसीम खान का नाम आना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। शहर में कांग्रेस का विरोध किसी दूसरे पार्टी से नहीं है बल्कि अपने ही पार्टी से है। हर क्षेत्र में गुटीय लड़ाई है। इधर लाल खदान एवम् मस्तूरी क्षेत्र के आम आदमी वहां के दो कांग्रेस के नेता टकेस्वर पाटले एवं नागेंद्र राय से अत्यधिक परेशान है। जरहा भाटा मंदिर चौक में तथाकथित कांग्रेस नेताओं द्वारा जमीन कब्जा करने का जो खेल चल रहा है वह कभी भी भयानक रूप ले सकता है। कांग्रेस से एक निष्कासित भू माफिया खतरनाक क्रिमिनल गैंग ऑपरेट कर उसके खिलाफ शिकायत करने वालों पर जरहाभाटा के कुछ छुपे हुए गुंडों से प्राणघातक हमला करवाता है। और जब वह फंसता है तो कांग्रेसी नेताओं के नाम से बचता भी है। पिछले 2 साल से शहर में घटित गंभीर वारदातों में तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम आया है। परंतु शहर में पुलिस का रोल अब बेहतर एवं निष्पक्ष होने लगा है। इसका प्रमाण काफी दबाव के बाद भी एक चर्चित मर्डर केस में एन एस यू आई के एक नेता के नाम से एफ आई आर दर्ज होना यह संकेत है कि पुलिस अब कानून व्यवस्था के मसले पर किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं है। जानकारी आई है की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी बिलासपुर में घटित गंभीर वारदातों में कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम आने से चिंतित है और वे भी एक्शन लेने के मूड में है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *