आशा और विश्वास का प्रतीक है बिलासपुर नागरिक सह. बैंक। बड़े कर्जदारों के कारण आ सकती है वित्तीय संकट। बुखारी पेट्रोल, हफीज कुरैशी, विवेक मिश्रा, इलाही बख्श, मजीद खान सहित अनेक बड़े कर्जदार : तपन गोस्वामी[ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 16 मार्च 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा] आम जनता, गरीबों एवं उद्योग पतियों के आशा एवं विश्वास का प्रतीक है बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक। किसी गरीब के बच्चे की पढ़ाई हो यह बिटिया की शादी बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक हमेशा से सहयोग का हाथ बढ़ाया और आज भी बैंक के प्रति विश्वसनीयता कायम है। परंतु शहर के कुछ बड़े कर्जदारों के कारण आने वाले समय में बैंक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। बुखारी संस्थान का सिर्फ ऑटोमेटिव का 47 लाख 50 हजार का बकाया है। विवेक मिश्रा का 22 लाख 81 हजार का बकाया है। बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा इनकी जो संपत्ति बंधक बनाई गई है उसमें से कुछ कर्जदार पहले ही वह जमीन बेच चुके हैं। बुखारी पेट्रोल की सभी संपत्तियां विवाद ग्रस्त है। इस तरह बैंक का डिफाल्टर लोन कई करोड़ का है जिन की वसूली हर हालत में जरूरी है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)