डीन डॉ. के.के. सहारे इन्वेस्टिगेशन करें। सिम्स से कौन ले जा रहा है मरीजों को निजी अस्पताल में ? डॉ आरती पांडे के नाम से चल रहा है वसूली का रैकेट। तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 19 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] एक्सपर्ट डॉक्टर बढ़िया सर्जरी सिजेरियन से नॉर्मल डिलीवरी का आंकड़ा बहुत अधिक इसके बावजूद सिम्स एवं जिला चिकित्सालय से मरीजों का पलायन बदस्तूर जारी है। और यह पलायन घर जाने के लिए नहीं बल्कि महंगे निजी अस्पतालों के लिए है। सिम्स एवं जिला चिकित्सालय में एक ऐसा गिरोह संचालित हो रहा है जो कि यहां भर्ती मरीजों को अच्छा एवं त्वरित इलाज कराने का झांसा देकर निजी एवम् महंगे अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। डीन डॉ के के सहारे कुछ दिन पहले हमारे न्यूज़ नेटवर्क को बताए थे कि मेरे आदेश के बिना सिम्स में भर्ती किसी भी मरीज को निजी अस्पताल रेफर नहीं किया जाएगा। परंतु डॉ के के सहारे के आदेश को धत्ता बताकर मरीज को LAMA करवा कर निजी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। और डीन साहब को इतना भी फुर्सत नहीं है कि वह पता लगाएं कि पेशेंट LAMA क्यों हुआ? सिम्स में अभी एक दूसरा गैंग भी संचालित हो रहा है जो कि मरीजों से मिलकर डॉक्टर से अच्छी इलाज कराने के नाम से मरीजों से वसूली कर रहे हैं। क्या इसमें डॉक्टरों की मौन स्वीकृति है ? क्योंकि अक्सर इस मामले में डॉ आरती पांडे का नाम आ रहा है डीन डॉ के के सहारे को इन सब बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। सिम्स एवं जिला चिकित्सालय आम जनता एवं गरीबों के विश्वास का प्रतीक है और पैसा कमाने में लगे गिरोह सरकारी चिकित्सालय के गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)