बिलासपुर ( 23 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] सिविल लाइन थाने के पूर्व टी आई शनीप रात्रे द्वारा दिए गए गुंडों बदमाशों, हिस्ट्री शिटरों एवं भू माफियाओं को गुंडागर्दी की खुली छूट के कारण सिविल लाइन एरिया की कानून व्यवस्था डगमगा गई थी। पूर्व टी आई शनीप रात्रे शायद भूल गए थे कि उनके सिविल लाइन एरिया में हाई कोर्ट के जज, आईजी बंगलो के साथ और भी कई वीआईपी रहते हैं परंतु वे लगातार गुंडागर्दी को बढ़ावा देते आ रहे थे। पूर्व टी आई के समय जरहा भाटा मंदिर चौक के गैंगस्टर वसूली बाज गुंडे सिविल लाइन थाने में बैठकर प्लानिंग करते थे कि जिसकी जमीन को कब्जा लेना है, किसका मर्डर करना है और किसके ऊपर प्राणघातक हमला करना है। यह सब प्लानिंग तत्कालीन टीआई के सामने बैठकर तैयार होती थी। श्री रात्रे उस समय सेटिंग मास्टर के नाम से जाने जाते थे। निजी फाइनेंस कंपनी के गुंडे जो अपने आप को सीजर कहते हैं तत्कालीन टीआई उनको विशेष संरक्षण देते थे। और टीआई सनिप के संरक्षण में ही कहीं से भी यह गुंडे किसी की भी गाड़ी उठा लेते थे। यह गुंडे प्रवृत्ति के सीजर थाने में मात्र एक इंटीमेशन देते थे जिसका की रोजनामचा भी नहीं बनता था और पुलिस अधीक्षक को भी इसकी जानकारी नहीं रहती थी अभी इस तरह के कई मामले हैं जो उभरकर सामने आ रहे हैं। पूर्व टी आई श्री सनिप के कई अनैतिक क्रियाकलापों के प्रमाण हमारे न्यूज़ नेटवर्क के पास मौजूद है। इनके कार्यकाल में जरहाभाटा, मगर पारा, इंदु चौक के खतरनाक गुंडे फुल फॉर्म में थे। झूठे एफ आई आर लिखकर निर्दोष आदमी को फसाना पूर्व टी आई श्री सनिप का रूटीन वर्क था। परंतु वर्तमान समय में सिविल लाइन थाने के स्टाफ कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह सक्षम है। वर्तमान टीआई जेपी गुप्ता को इन्वेस्टिगेशन का बहुत अच्छा अनुभव है जब वे थाना सरकंडा एवं तारबहार में पदस्थ थे तो वे कई ब्लाइंड मर्डर केस को भी सुलझाए थे। थाना सरकंडा के कई भूमाफिया तत्कालीन टीआई जेपी गुप्ता के इन्वेस्टिगेशन एवं सशक्त चालान के कारण अभी भी जेल की हवा खा रहे हैं। सिविल लाइन थाने का चार्ज लेते ही टीआई जेपी गुप्ता अपना सूचना तंत्र अर्थात खुफिया तंत्र मजबूत किया जिसके कारण ही गुंडे बदमाशों की धड़ पकड़ तेज हो गई। जरहाभाठा का क्राइम बेल्ट इंदु चौक, मंदिर चौक, जेपी वर्मा कॉलेज के पीछे के हिस्से में टी आई गुप्ता का अधिक फोकस है। टी आई गुप्ता उस खतरनाक गुंडे पर भी निगरानी बढ़ा दी है जो की मंदिर चौक के एक अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाकर वहां अनैतिक कार्य करता है और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस की निगरानी करता है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)