हमने 27 जनवरी के अंक में लिखा था कि हमारी स्टेट फॉरेंसिक टीम सबसे अव्वल : बेहतरीन फॉरेंसिक एविडेंस के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार : तपन गोस्वामी[ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 24 मार्च 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा] भिलाई का बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री हो या चांपा का दीप्ति सोनी मर्डर केस हो या रायपुर का नेहा अनन्या मर्डर केस हो या बिलासपुर के समता कॉलोनी नवीन महादेवा मर्डर केस हो या तार बहार का रेहान अपहरण एवं मर्डर केस सब में क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन एवं एविडेंस कलेक्शन में फॉरेंसिक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फॉरेंसिक टीम के बेहतरीन एविडेंस कलेक्शन के कारण बिलासपुर और रायपुर के जेलों में कई खतरनाक अपराधी आजीवन की सजा काट रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के फॉरेंसिक टीम के बेहतरीन एविडेंस कलेक्शन के कारण राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य के यह गर्व का पुरस्कार डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ स्टेट फॉरेंसिक लैब को अत्याधुनिक करने में तत्कालिक डायरेक्टर आईपीएस प्रदीप गुप्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही उन्हें भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे राज्य के फॉरेंसिक टीम के बेहतरीन काम के कारण उन्हें बधाई दी गई। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)