बिलासपुर ( 24 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] रतनपुर थाना क्षेत्र के जगदंबा कोल डिपो में एसईसीएल के कुसमुंडा एवं दीपिका कोयला खदानों से आ रही लोडेड ट्राला को अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के पहले ही पारस पावर कोल एंड बेनिफिशिंग कंपनी के प्राइवेट पेट्रोलिंग पार्टी ने पकड़ लिया। वास्तव में यह कोयला एसईसीएल के उक्त कोयला खानों से घुट्कु स्थित पारस कोल एंड बेनिफिशिंग के लिए लोड हुई थी और वही जाना था। मामला कोयला चोरी का है या कोई और दूसरी चीज इसका इन्वेस्टिगेशन तो पुलिस करेगी परंतु इस मामले में पत्रकार रवि शुक्ला का नाम जोड़ना गलत है। क्योंकि घटना के समय पत्रकार रवि शुक्ला वहां थे ही नहीं। आज हमने इस संबंध में रवि शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कोयले के कुछ बड़े व्यापारी उन्हें टार्गेट किए हुए हैं और उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकार रवि शुक्ला भी इस प्रकरण में जांच चाहते हैं। हमेशा से पत्रकारों की समस्याओं को शासन प्रशासन के पास पहुंचाने वाले पत्रकार रवि शुक्ला के खिलाफ इस तरह का षड्यंत्र गलत है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)