युवक महिंगल पटेल के लाश मिलने से भयभीत है बिलासपुर के मुकेश स्वर्णकार परिवार। रतनपुर पुलिस वहीं लापरवाही कर रही है जो सरकंडा पुलिस ने की : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 25 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] एक युवक के अपहरण एवं सनसनीखेज हत्या के मामले से आज शहर से 2 माह से लापता संभ्रांत परिवार का 23 वर्षीय युवक मुकेश स्वर्णकार के परिजन अत्यधिक परेशान हो गए। आज दोपहर को यह पता चला कि शहर का एक युवक महिंगल पटेल जोकि 2 दिन से लापता था उसकी जली लाश पाली के चैतुरगढ से 13 किलोमीटर दूर बग बड़ा पिकनिक स्पॉट के पास पाया गया। मृतक के परिजन पूर्व में ही अपने पुत्र का अपहरण की शंका व्यक्त करते हुए सरकंडा टीआई को जानकारी दी थी और यह भी जानकारी दी थी की इस कांड में कुछ युवक शामिल है परंतु सरकंडा टीआई ध्यान नहीं दिया और मामला अपहरण एवं हत्या की निकली। इसी तरह विगत 2 माह से शहर के संभ्रांत परिवार का युवक मुकेश स्वर्णकार लापता है इनके पिता बिन्नू स्वर्णकार सरकारी अधिकारी है। लापता मुकेश का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल रतनपुर के खुटाघाट के पाठ बाबा मंदिर के पास पाई गई। थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज है परंतु पुलिस की जांच आज 2 माह बाद भी शुरू नहीं हो पाई। लापता मुकेश स्वर्णकार के मोबाइल में शहर के कुछ गैंगस्टर एवं ड्रग सप्लायर के नंबर पाए गए थे परंतु पुलिस उनसे कोई पूछताछ नहीं की। आज लापता महिंगल पटेल के लाश मिलने से लापता मुकेश स्वर्णकार के परिजन काफी परेशान है। पुलिस को अपनी स्पेशल टीम से इस प्रकरण की जांच कराना जरूरी है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)