अधिवक्ता भी चाहते हैं सप्ताह में दो दिन अवकाश। कोर्ट के अलावा कलेक्ट्रेट, राजस्व मंडल, एसपी ऑफिस, तहसील एवं राजस्व न्यायालय बंद रहने से आ रही है व्यावहारिक परेशानी : तपन गोस्वामी ( एडिटर इन चीफ)
बिलासपुर ( 26 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] राज्य शासन के निर्णय पर अब राज्य में सिर्फ 5 दिन ही सरकारी कामकाज चलेंगे। परंतु न्यायालयीन काम काज पूरे 6 दिन चलेंगे। इस निर्णय के बाद सबसे अधिक व्यावहारिक परेशानी अधिवक्ताओं के सामने आ रही है। शनिवार को अधिवक्ताओं को कोर्ट में रूटीन पेशी में आना पड़ता है। और हम यह जानते हैं कि अधिवक्ताओं का काम सिर्फ जिला या सत्र न्यायालय में सीमित नहीं रहता है उनका काम कलेक्ट्रेट, राजस्व मंडल, एसपी ऑफिस, तहसील और उनसे संबंधित राजस्व न्यायालयों में रहता है। परंतु शनिवार को जिला सत्र न्यायालय एवं सिविल न्यायालय के अलावा यह सभी शासकीय संस्थान में अवकाश रहता है जिससे अधिवक्ताओं का कार्य प्रभावित होता है। शनिवार को हाई कोर्ट में भी अवकाश रहते हैं। जिससे अधिवक्ताओं को व्यवहारिक परेशान हो रही है। इस कारण अधिवक्ता गण भी यह चाह रहे हैं कि शनिवार को सभी न्यायालय में अवकाश की घोषणा हो। जिससे अधिवक्ताओं को 2 दिन का अवकाश मिलेगा इन 2 दिनों में अधिवक्ता केस की तैयारी एव स्पॉट वेरीफिकेशन का काम अच्छे ढंग से कर सकते हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)