फरार गांजा तस्कर हरीश साहू छिपा बैठा है मल्हार के मकान में। पार्टनर प्यारी बाई से कनेक्ट है मोबाइल से। सरकंडा पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है गांजा तस्कर हरीश : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
qबिलासपुर ( 27 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] बार-बार अलर्ट करने के बावजूद सरकंडा पुलिस राज्य के सबसे बड़े गांजा तस्कर हरीश साहू के मकान पंजाब नेशनल बैंक मोपका के सामने की सही निगरानी नहीं रख पाई। वैसे आम दिनों में सरकंडा पुलिस के कुछ स्टाफ की चहलकदमी हरीश साहू के इस मकान में रहती है परंतु यह क्यों यह पुलिस वाले ही जाने। परंतु कल यदि शहर की पुलिस अलर्ट नहीं होती तो 4 क्विंटल गांजे से भरा ट्रक मोपका पहुंच जाता और गांजा तस्कर हरीश साहू वहीं से माल डिलीवर कर देता पुलिस को पता ही नहीं होता। कल से मुख्य आरोपी गांजा तस्कर हरीश साहू फरार है इस गांजा तस्कर का कांटेक्ट एक महिला प्यारी बाई से है और उससे अभी भी मोबाइल से कांटेक्ट में है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास जो जानकारी आई है उसके अनुसार फरार गांजा तस्कर हरीश साहू मस्तूरी मल्हार मार्ग में स्थित उसके नए मकान में छुपा बैठा है। कल जो 41 लाख रुपए का 4 क्विंटल गांजा पकड्राया उसे पकड़वाने वाला और कोई नहीं बल्कि हरीश साहू का ही एक पुराना पार्टनर है जो पुलिस का मुखबिर बन कर हरीश साहू के सभी गांजे का कंसाइनमेंट पकड़वा रहा है। पुलिस को गांजा तस्कर हरीश साहू के सभी उन मकानों को बुल्डोजर से धराशाई कर देना चाहिए जोकि उसकी अवैध कमाई से बनाई गई है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)