सावधान रेल्वे में कार्यरत है फर्जी टिकट कलेक्टर गिरोह। कानपुर का दिनेश गैंग रायपुर, बिलासपुर, अनूपपुर, भाटापारा, नागपुर में है सक्रिय। रेल्वे का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट करे जांच। (तपन गोस्वामी) [एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 3 अप्रैल 2022)[तपन गोस्वामी द्वारा] कानपुर का दिनेश गैंग जोकि पढ़े लिखे युवकों से 21 21 लाख रुपए लेकर रेलवे की फर्जी नियुक्ति पत्र देकर देश के सभी हिस्सों में युवाओं को फर्जी रेलवे टिकट कलेक्टर बनवा रहे हैं। कानपुर में इस तरह काफ़ी फर्जी टिकट कलेक्टरों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया! गोपनीय ढंग से पूछताछ हो रही है पकड़े गए युवाओं से जो जानकारी निकलकर आ रही है वह काफी चौकाने वाले हैं। उसके अनुसार बिलासपुर रेलवे जोन, रायपुर, भाटापारा, अनूपपुर, नागपुर में भी यह गैंग सक्रिय है। यहां भी कोट टाई पहन कर कई फर्जी टिकट कलेक्टर रेलवे के सुनसान बोगियों में, गेट में, पार्सल गेट में ड्यूटी दे रहे हैं। और वे बे टिकट यात्रियों से वसूली कर रहे हैं। रेलवे टिकट कलेक्टर का एक ड्रेस कोड है जिससे असली नकली की पहचान होती है। परंतु कानपुर ब्रांड फर्जी टिकट चेकरो द्वारा असली टिकट चेकरो जैसा ड्रेस पहना जा रहा है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को जो जानकारी प्राप्त हुई है वह यह है कि कानपुर का दिनेश गैंग पढ़े लिखे युवाओं को फर्जी रेलवे की नियुक्ति पत्र पर टीटी की नौकरी दिलवा रहा है और उसमें लाखों रुपए की वसूली हो रही है। इस गैंग में रेलवे के कुछ वर्किंग एवं कुछ सस्पेंड स्टॉप भी शामिल है। फर्जी रेलवे टीटी को ड्रेस कोड की जानकारी एवं ट्रेनिंग भी रेलवे के कुछ असली टीटी ही दे रहे हैं। जिससे असली और नकली में फर्क ना हो। जैसे की जानकारी आ रही है कि बिलासपुर, रायपुर, अनूपपुर, नागपुर में यह गैंग सक्रिय है तो रेलवे का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को भी सक्रिय होकर इस गैंग को पकड़ना चाहिए। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)