कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हल्के में ना लें। विधायक शैलेश पांडे, विजय पांडे, विजय केशरवानी, अटल श्रीवास्तव के खून में है संघर्ष। जनता के लिए यह प्रशासन को हिला देंगे : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर (5 अप्रैल 2022) [तपन गोस्वामी द्वारा] मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से तारीफ की उन्हीं योजनाओं को पालन कराने में जिला कलेक्टरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को क्यों परेशानी हो रही है? यह सभी जानते हैं कि प्रदेश में किसी भी तरह की राजनैतिक संघर्ष की कहानी बिलासपुर से शुरू हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य, एसईसीएल की स्थापना, विश्वविद्यालय एवं रेल्वे जोन इन संघर्षों में बिलासपुर की इन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यहां के कांग्रेस नेता स्वयं के वरिष्ठ नेता एवं तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला का भी सर्किट हाउस में घेराव कर दिए थे। रेल्वे जोन संघर्ष के समय रैपिड एक्शन फोर्स की लाठियां कांग्रेस नेता विजय केसरवानी पर किस तरह पड़ी थी इसकी गवाह बिलासपुर के नागरिक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजना का परिपालन ठीक से क्यों नहीं हो रहा है? और साथ ही कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ता लगातार प्रशासन के दुर्व्यवहार का शिकार क्यों हो रहे हैं? यही सब जानने कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के पास गए थे। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से जनता के प्रति अधिक जिम्मेदार हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता। प्रारंभ से ही कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के अधीन कार्यरत प्रोटोकॉल विभाग कभी नगर विधायक शैलेश पांडे के साथ कभी असम्मान पूर्वक व्यवहार कर रहे हैं तो कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी से पेश आ रहे हैं। क्या यह प्रशासन की सोची समझी साजिश का हिस्सा है? इधर प्रशासन में बैठे कुछ नेता टाइप अधिकारी जो कलेक्ट्रेट एवं योजना मंडल में बैठकर कुर्सी तोड़ रहे हैं उनका दिन भर सिर्फ एक ही काम है और वह है कांग्रेस के खिलाफ अफवाह फैलाना। आस्तीन के सांप वाले अधिकारी सपना देख रहे हैं की कांग्रेस सरकार गिर जाएगी और ये मौज मारेंगे। कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सभी जन उपयोगी योजना को पालन कराने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)