Recent Posts

क्या बंदना मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अब तक फर्जी डॉक्टरों के भरोसे चल रही थी? सीएम ने किया था उद्घाटन। पुलिस एवं प्रशासन क्या संचालकों के खिलाफ करेगी कार्रवाई? (तपन गोस्वामी) [एडिटर इन चीफ]

1 min read

बिलासपुर (5 अप्रैल 2022) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर का वंदना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अब तक तो सिर्फ संचालक मंडल को लेकर विवाद था परंतु अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जो नोटिस जारी हुआ है वह काफी चौंकाने वाली है। नोटिस के अनुसार वंदना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से जो अब तक भव्य हॉस्पिटल संचालित हो रही थी उसमें आधे से अधिक डॉक्टर फर्जी पाए गए। इसी हॉस्पिटल के पैथोलॉजी जांच सेंटर के महेश जायसवाल फर्जी डीएमएलटी डिप्लोमा पर काम कर रहे थे। अब आप बताएं इस फर्जी टेक्नीशियन के रिपोर्ट के आधार पर कैसे इलाज किया गया होगा? इस हॉस्पिटल के 16 बिस्तर का आई सी यू के डॉक्टर नितेश जायसवाल जिसे भर्ती मरीज एमएस (सर्जरी) या मेडिकल स्पेशलिस्ट मान रहे थे वह एक साधारण दंत चिकित्सक निकला! मतलब इतने वर्षों तक वंदना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल इन झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे चल रहा था। अब आप ही बताएं कि यहां से इलाज करा कर जो मरीज गए हैं जब उन्हें यह पता चलेगा कि उनका इलाज फर्जी डॉक्टरों द्वारा किया गया उन पर क्या बीतेगी? मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाक के नीचे इतना बड़ा स्वास्थ्य फर्जीवाड़ा चल रहा था। सीएम भूपेश बघेल इस हॉस्पिटल का उद्घाटन किए थे। नोटिस के बाद क्या पुलिस एवं प्रशासन फर्जी क्रियाकलाप संचालन कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संचालक मंडल के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी? (Buro report jasoosi najar news network)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *