Recent Posts

वंदना हॉस्पिटल के डिफाल्टर डॉक्टरों का क्या होगा? शहर के खतरनाक क्रिमिनल गैंग के कॉन्ट्रैक्ट में है 3 डॉक्टर। 17 मार्च 2022 के बाद लेटर बम गया सीएमएचओ के पास: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]

1 min read

बिलासपुर (6 अप्रैल 2022) [तपन गोस्वामी द्वारा] कुछ साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के मध्य मुंगेली नाका के पास स्थित वंदना हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था। परंतु आज वंदना हॉस्पिटल को डॉक्टर नहीं बल्कि क्रिमिनल गैंग चला रहे हैं। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने जो जानकारी एकत्र की उसके अनुसार वंदना हॉस्पिटल तीन संचालक डॉ चंद्रशेखर, डॉ विजय कुर्रे एवं डॉ राजेश्वरी उद्देश्य के मध्य तलवार खींच गई है। मामला इतना संगीन हो गया है कि यह तीनों डॉक्टर शहर के खतरनाक क्रिमिनल गैंग को कांटेक्ट कर रहे हैं। डॉ चंद्रशेखर 17 मार्च 2022 को संचालक मंडल से अलग हो गए हैं। अभी डॉ विजय कुर्रे डॉ राजेश्वरी उद्देश्य एक साथ है। 17 मार्च 2022 के बाद एक खतरनाक लेटर बम सीएमएचओ कार्यालय पहुंचा इस लेटर बम की की जांच हुई और लेटर में वंदना हॉस्पिटल कि जिन जिन कमियों को दर्शाया गया था मेडिकल टीम उन्हीं कमियों की जांच की और सही पाया। मतलब घर का भेदी लंका ढाए। जांच के बाद सीएमएचओ कार्यालय द्वारा वंदना हॉस्पिटल के नर्सिंग होम लाइसेंस क्रमांक BILA 046 /HOS को निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सीएमएचओ कार्यालय में 17 मार्च 2022 के बाद जो शिकायत पत्र पहुंचा वह वंदना हॉस्पिटल के महत्वपूर्ण खामियों एवं डॉक्टरों की डिग्रियों से संबंधित थे। यह शिकायत पूरी तरह टेक्निकल थी और जो एक मेडिकल एक्सपर्ट ही इसे बना सकता है। शिकायत की कॉपी हमारी न्यूज़ नेटवर्क के पास मौजूद है। सीएमएचओ को बैठे बैठाए वंदना हॉस्पिटल की खामियों की इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट मिल गई। फिर क्या था सीएमएचओ कार्यालय से हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने का फरमान जारी हो गया। अब हम हमारे जेम्स बॉन्ड सीएमएचओ से यह पूछना चाह रहे हैं कि वंदना हॉस्पिटल की स्थापना 2 अगस्त 2019 से जो फर्जीवाड़ा, फर्जी डॉक्टर की बात प्रामाणिक तौर पर उजागर हुई है तो क्या अब वंदना हॉस्पिटल के तीनों डॉक्टरों के मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराया जाएगा और अब तक जो आम जनता के साथ ठगी हुई है उसके लिए इन तीनों डॉक्टरों की जिम्मेदारी तय करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी ? बात अभी रुकी नहीं है वंदना हॉस्पिटल के निवर्तमान संचालक एवं दो वर्तमान संचालक लगातार शहर के खतरनाक क्रिमिनल गैंग से कॉन्ट्रैक्ट बनाए हुए हैं । (Buro report jasusi najar news network)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *