सरकंडा पुलिस की गलत जांच की दिशा ! हम बताएंगे कि करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के गैंग और उनके लीडर स्मिता पांडे कहां है एवं उसे कैसे पकड़े : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
सरकंडा पुलिसबिलासपुर (13 अप्रैल 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] फोटो में साधारण दिखने वाली लड़की वास्तव में साधारण नहीं है। करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े में जहां इस लड़की की तलाश सरकंडा पुलिस को है वही हम आपको बता दें कि कई महानगरों की पुलिस को भी इस लड़की एवम उसके गैंग को तलाश है। इस लड़की का नाम स्मिता पांडे है और ये रेल्वे के स्कूल में सरकारी टीचर है। ये लड़की अपने दो साथी राहुल सरकार एवं श्यामापद चौधरी से मिलकर एक गैंग बनाई है और यह गैंग पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों को रेल्वे के अच्छे अच्छे पदों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपए वसूलती है। कई महानगरों के युवकों के साथ ही बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी निवासी बेरोजगार युवक मो. अरमान खान एवं जीवन कुमार भी स्मिता पांडे के गैंग के शिकार हुए। 17 लाख 50 हजार लेकर स्मिता पांडे इन्हें रेल्वे टी सी की नियुक्ति पत्र दे दी परंतु जब यह दोनों युवक कोलकाता के हावड़ा स्थित रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यह दोनों नियुक्ति पत्र फर्जी है और यदि तुम्हें जेल नहीं जाना है तो यहां से भागो। सरकंडा के विवेकानंद कॉलोनी निवासी ये दोनों प्रभावित युवक थाना सरकंडा पहुंचे एवं ठग महिला स्मृति पांडे एंड गैंग के खिलाफ 4 सितंबर 2021 को एफ आई आर दर्ज करवाई। परंतु सरकंडा पुलिस अब तक स्मृति पांडे गैंग को नहीं खोज पाई। अभी आप जो रिपोर्टिंग पढ़ रहे हैं आम जनता के लिए एक समाचार है परंतु पुलिस वालों के लिए यह एक इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट है। विशेषकर सरकंडा पुलिस हमारे इस रिपोर्टिंग को गंभीरता से लें तो उनके थाने में 4 सितंबर 2021 में दर्ज एफ आई आर के आरोपी स्मिता पांडे एवं गैंग जल्द ही सरकंडा के लॉकअप में होंगे। सरकंडा पुलिस स्मिता पांडे की तलाश में इधर उधर भटक रही है परंतु हम सरकंडा पुलिस को यह जानकारी दे रहे हैं की करोड़ों रुपए फर्जीवाड़े की नायिका स्मिता पांडे खुद रेल्वे स्कूल की सरकारी शिक्षिका है और उनकी पोस्टिंग कोलकाता हावड़ा स्थित रेल्वे स्कूल में है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकंडा पुलिस सीधे आसनसोल चले जाए वहां स्मिता पांडे के पिता वीरेंद्र पांडे जो की आसनसोल रेल्वे में टीटी के पद पर है उन्हें सरकंडा पुलिस आसानी से पकड़ सकती है और उनसे पूछताछ में उनकी लड़की और करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े की नायिका स्मिता पांडे के विषय में सारी चीजें पता लगाकर स्मिता पांडे कि गुमनामी से पर्दा उठा सकते हैं। इस संबंध में हमें जानकारी मिली है कि स्मिता पांडे कि फर्जी नियुक्ति पत्र पर बिलासपुर रेल्वे में भी कई फर्जी स्टाफ काम कर रहे हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क) की गलत जांच की दिशा ! हम बताएंगे कि करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के गैंग और उनके लीडर स्मिता पांडे कहां है एवं उसे कैसे पकड़े : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]