जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क के समाचार का असर ! सिविल लाइन थाने के प्र. आरक्षक निर्मल घोष के सुज बुझ के कारण लापता महिला सुरक्षित वापस लौटी : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (14 अप्रैल 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर से लगातार विवाहित महिलाओं के लापता होने के सिलसिले के संदर्भ में हमारे 11 अप्रैल 2022 के अंक में जरहाभाटा मंदिर चौक से 24 वर्षीय विवाहित महिला मंजू पांडे के रहस्यमय ढंग से लापता होने का समाचार प्रकाशित किया था। इनके एकाएक लापता होने से इनके पति शुभम पांडे अत्यधिक परेशान थे। थाना सिविल लाइन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथी शुभम पांडे एडिशनल एसपी (सिटी ) उमेश कश्यप से भी मुलाकात की। हमारे समाचार का इतना असर हुआ की सिविल लाइन पुलिस तुरंत लापता मंजू पांडे की जांच हेतु प्र. आरक्षक निर्मल घोष को नियुक्त किए। श्री घोष सबसे पहले लापता महिला पति से पूछताछ कर मोहल्ले वालों से भी जानकारी ली। श्री घोष उनके पति पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालकर असलियत जाननी चाही और यह पूछ लिया कि कहीं आप अपनी पत्नी को मार कर फेंक तो नहीं दिए ? इस सवाल का असर लापता मंजू पांडे के पति शुभम पांडे पर कितना हुआ यह तो पता नहीं परंतु मोहल्ले के वह सूत्र जो लापता मंजू पांडे से संपर्क बनाए हुए थे उन पर गहरा असर हुआ और लापता मंजू पांडे के पास खबर पहुंच गई की यदि तुम वापस नहीं आओगे तो तुम्हारे पति को पुलिस परेशान करेगी समाचार मिलते ही रोते गाते मंजू पांडे सुरक्षित अपने घर वापस आ गई। यह है पुलिस के मनोवैज्ञानिक सवाल का असर। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )