दगौरी स्थित नोवा प्लांट 5 गांव में फैला रही है खतरनाक प्रदूषण। सांसद, विधायक भी नहीं सुन रहे हैं प्रदूषित गांव के ग्रामीणों की व्यथा कथा : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (16 अप्रैल 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर से करीब 24 कि. मी. दूर स्थित है ग्राम दगौरी और यहीं पर स्थित है नोवा आयरन एंड पावर प्लांट। इस प्लांट का काम स्पंज आयरन तैयार करना। परंतु इस प्लांट में अत्यधिक प्रदूषण है और इसके प्रभाव में 5 गांव के ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। इस प्लांट से निकलने वाले प्रदूषित पानी खेतों को बंजर कर रहा है। इस प्लांट से प्रभावित ग्रामीण कई बार सांसद एवं विधायक से भी मिले परंतु प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण से गांव वालों को मुक्ति नहीं मिली। पूर्व में यह प्लांट दिल्ली के गंभीर एंड ग्रुप संचालन किया करते थे परंतु अब यह प्लांट रायपुर के कोई उद्योगपति चला रहे हैं। शासन और प्रशासन का उनके सर के ऊपर हाथ कहकर यह उद्योगपति ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझा रहे हैं। इस प्लांट के वर्तमान संचालक कारखाना अधिनियम की पूरी तरह उपेक्षा कर रहे हैं। नोट और वोट कमाने वाले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को नोवा प्लांट के प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। प्रदूषण से इस प्लांट के आसपास के बारी में लगे सब्जी भी प्रभावित हो रहे हैं। उड़ते कोयले के डस्ट फेफड़ों से संबंधित बीमारियों को बढ़ा रहे हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )